अबुआ आवास योजना झारखंड लिस्ट कैसे चेक करें / अबुआ आवास योजना झारखंड लिस्ट pdf Download / Abua Awas Yojana Jharkhand Online Apply
विषयवस्तु
अबुआ आवास योजना 2024 – नमस्कार दोस्तों जैसा की हर बार की तरह इस बार भी हम एक ऐसी योजना के बारे मे बात करने आये है जिसको 2023 में ही लाया जा चुका है त्प फिर आप लोग सोच रहे होंगे की फिर मै आज इसको लेकर क्यु आया हु तो भाई इस योजना के लाभार्थियों की दुसरी लिस्ट सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है।
अगर आप भी इस योजना के लिये आवेदन किये थे और अभी तक आपको नही पता की कैसे चेक करना है की मै इसके लिए पात्र हु तो बस आपकी समस्या यहा आके खत्म समझिये । आज हम यही बात करेंगे की कैसे चेक करे की हम इसके पात्र है या नही तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से। लेकिन शुरु करने से पहले हम इस योजना की यादे ताजा कर लेते है जैसे यह कब आया वैगैरा वैगैरा।
जानें एक नज़र में – अबुआ आवास योजना 2024
योजना का नाम | अबुआ आवास योजना |
किसके द्वारा शुरू किया गया? | पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा |
कहाँ शुरु किया | झारखंड में |
कब शुरु हुआ | 15 अगस्त 2023 में |
लाभार्थी कौन होगा | केवल झारखंड के निवासी |
कितना मिलेगा लाभ | 2 लाख रुपए |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://aay.jharkhand.gov.in/ |
अबुआ आवास योजना झारखंड लिस्ट pdf Download |
अबुआ आवास योजना झारखण्ड 2024 क्या है?
अबुआ आवास योजना – जो लोग इस योजना के बारे में नही जानते उनके लिये हम बता दे कि इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को झारखण्ड सरकार द्वारा की गयी थी। यह योजना झारखण्ड के गरीब तबके के व्यक्ति या वैसे लोग जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उनको सरकार की तरफ से 2 लाख रुपए की लागत से तैयार 3 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। हलांकी इस योजना का लाभ केवल उनको ही मिलेगा जो पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं।
अबुआ आवास योजना के उद्देश्य क्या है?
Abua Awas Yojana- इस योजना में 8 लाख गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक रखा गया है जिसके लिए अब तक 31 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और सरकार द्वारा 29.97 लाख आवेदनों का सत्यापन भी किया जा चुका है। और इस योजना की पहली किस्त जनवरी 2024 के माह मे जारी की गयी थी।इस योजना के तहत लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए यह राशि पांच किस्तों में दी जाएगी जिसमे पहली किस्त योजना के कुल राशि का 15 प्रतिशत ही प्रदान किया जायेगा।
ये तो हो गई इस योजना से जुडी आम बातें अब हम जानते है कि इस योजना की लिस्ट कैसे देख सकते है।
अबुआ आवास योजना के MIS report देखें
इसकी रिपोर्ट देखने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://aay.jharkhand.gov.in पे जाके देख सकते है या मैंने इसकी PDF लगा दिया है आप उसको भी डाउनलोड कर सकते है। पीडीएफ के लिये यहाँ क्लिक करें।
अबुआ आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?
अब हम जानते है की अपना नाम लिस्ट में कैसे देखे तो बस आपको सरकार के आधिकारिक साइट आपकी सरकार आपके द्वार पे जाके अपना स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे उपार कोने में TRACK APPLICATION पे जाके देख सकते है।
लिस्ट में नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
- माझा लाडका भाऊ योजना
- ओडिशा ग्रामोदय योजना
- संकल्प पहल योजना
- निर्माण पोर्टल
- पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
- डाकघर बचत योजनाएं