अमृत मिशन 2.0 योजना
विषयवस्तु
अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0, देश के सभी वैधानिक शहरों में सभी घरों तक कार्यात्मक नल के ज़रिए पानी पहुंचाने की योजना है. यह योजना 1 अक्टूबर, 2021 को मिशन (अमृत) 1.0 के नाम से शुरू की गई थी और यह वित्तीय वर्ष 2021-22 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए है. अगर आप इस योजना को अभी तक नही पढा है तो इस आर्टिकल के लास्ट में इसका लिंक दे दिया गया है जाके पढ सकते है।
क्या है अमृत मिशन 2.0 योजना
फिलहाल अमृत 2.0 के तहत, शहरी क्षेत्रों में उपचारित अपशिष्ट जल की गुणवत्ता में सुधार करने और उपचारित जल के पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए ‘जल ही अमृत’ कार्यक्रम भी शुरू किया गया है. इस योजना को गांधी जी के जन्मदिन पर यानी 2 अक्टुबर को मोदी जी द्वारा शुरु किया गया।
अमृत मिशन 2.0 के चार प्रमुख उद्देश्य
- सभी परिवारों को निश्चित जलापूर्ति और सीवरेज कनेक्शन देना
- शहरों की भव्यता बढ़ाने के लिए हरित क्षेत्र और पार्क विकसित करना
- गैर-मोटरीकृत परिवहन को बढ़ावा देना
- बुनियादी ढांचे में सुधार करना
इस योजना के लिए सरकार ने 500 cities को covered किया जायेगा।
अमृत योजना 2.0 कब प्रारंभ हुई
2 अक्टुबर 2024 शहरो में सीवेज और जल ट्रिटमेंट प्लांट के लिए।
अमृत का फुल फॉर्म क्या है?
अमृत – अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन
इस लेख का स्रोत – PIB
ग्रामिण नागरिकों को नल का कनेक्शन कैसे मिलेगा जाने विस्तार से ।
सभी गांवों में वर्षा संचयन करने वाला वडोदरा देश का पहला जिला जाने कैसे
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-