उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 | UP Matra Bhumi Yojana | true report with PDF |

उत्तर प्रदेश मातृभूमि यो

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना– नमस्कार दोस्तो आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट मे स्वागत करता हुँ आज हम उत्तर प्रदेश कि एक ऐसी योजना के बारें में बात करेंगे जो सरकार और नागरिकों के सहयोग से पुरी की जायेगी यानी यह योजना मे दोनो बराबर के हिस्सेदार होंगे।इसी के साथ हम आगे जानेंगे की यह योजना क्या है और इसके लिये कौन पात्र होंगे और इसका लाभ किस तरह से ले सकते है। तो चलिये फिर शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।

एक नज़र में-

योजना का नामउत्तर प्रदेश मातृभुमि योजना
योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का इन्फ्राट्रक्चरल विकास
कब शुरु हुआ15-09-2021
विभाग State Government ( Uttar Pradesh )
करों का बटवाराग्रामीण क्षेत्रों का इन्फ्राट्रक्चरल विकास में 40%खर्च सरकार आपको देगी एवम 60% खर्च नागरिक द्वारा किया जायेगा।
मंत्रालयग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग
योजना के लाभार्थीसभी ग्रामीण क्षेत्र

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 क्या है ?

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना– इस योजना की शुरुआत 2021 मे उ० प्र० के मुख्यमंत्री श्री योगी जी के द्वारा की गयी थी। जिसका उद्देश्य गांव तथा ग्राम पचायतो का समुचित विकास करना है जिसमे राज्य द्वारा 40% का सहयोग और उस गाँव का कोई व्यक्ति जो भी इसमे सहयोग देना चाहे उसका 60% के सहयोग से किया जाएगा।

इस योजना में उस व्यक्ति द्वारा निम्न वस्तु का विकास किया जा सकता है

  • स्वास्थ्य केंद्र,
  • आंगनवाड़ी,
  • पुस्तकालय,
  • स्टेडियम,
  • व्यामशाला,
  • ओपन जिम,
  • पशु नस्ल सुधार केंद्र,
  • फायर सर्विस स्टेशन 

इसके अलावा अगर वो चाहे तो स्मार्ट विलेज के लिए भी काम करवा सकता है इसमे

  • सीसीटीवी कैमरा,
  • अंत्येष्टि स्थल का विकास,
  • जन सुविधा केंद्र, हेल्थ कैंप,
  • सोलर लाइट
  • सीवेरज के लिए एसटीपी प्लांट 

इन सब की स्थापना आम लोगो की हिस्सेदारी से की जा सकती है। इस योजना की सबसे महत्वपुर्ण बात ये है की इसका नाम सरकार नहीं उन आम लोगो द्वारा जो योजना पर होने वाला आधा(60%) खर्च वहन करेगा उनके द्वारा रखा जायेगा।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की पात्रता

अब हम इस योजना के लिए पात्रता कि अगर बात करे तो बहुत कुछ नही है उसको बस ये निम्न योग्यता होनी चाहिए

  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो
  • लाभार्थी सुनिश्चित करें कि वो 60% फीसदी राशि वहन कर सकता है

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के लाभ

  • योजना में सहयोग करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था, परियोजना स्थल पर अपने या अपने किसी पूर्वज के नाम का शिलापट्ट लगवा सकते है
  • इस योजना में भागीदारी करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को 120, 80G के तहत आयकर छूट मिलेगी
  • योजना को FCRA के तहत (नोटिफिकेशन संख्या F.No.ll/21022/23 (37)/2019-FCRA-lll) के अनुसार छूट प्रदान की गयी है|

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना आवश्यक दस्तावेज

अब हम इसको आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की बात करें जो निम्न है-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

आवेदन कैसे करें

हमने इस योजना से जुडी लगभग सारी बातें जान ही लिया और अगर आप यहाँ तक आये है तो अब आप आवेदन कैसे करे ये जानने के लिए ही अब तक रुके है तो देर ना करते हुए अब हम आपको वो भी बता ही देते है

इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाईट पे जा के आवेदन करना होगा।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment