जन धन योजना – नमस्कार दोस्तोंआज एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट में स्वागत है आज हम जिस योजना की बात करेंगे वो योजना केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री जन धन योजना के बारें में है आज हम इस लेख के माध्यम से इस योजना के बारें मे जानने का प्रयास करेंगे तो चलिए शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।
जन धन योजना – यह योजना केंद्र सरकार का एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब जनता की आर्थिक भागीदारी को संभव बनाना है। इस योजन के द्वारा देश के प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने का एक मात्र उद्देश्य है। इस योजना मे सरकार ने आधारभूत बचत बैंक खाता खोलने, ऋण की सुविधा, अंतरण सुविधा, बीमा तथा पेंशन आदि की सुविधा शामिल हैं।
Contents-
क्या है
प्रधान मंत्री जन धन योजना-यह योजना कम से कम प्रत्येक परिवार के लिए एक बैंकिंग खाते की सुविधा के साथ बैंकिंग सुविधाओं को आम तौर से जनमानस के लिए उपलब्ध कराने, आर्थिक साक्षरता, ऋण प्राप्त करने, बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का एक मंच उपलब्ध कराती है। यह योजना शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है|
इन्हे भी जानें- PM Ujjwala Yojana क्या है
कब शुरु किया गया था?
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले से विश्व के सबसे बड़े आर्थिक भागीदारी के कार्यक्रम को जिसका नाम जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) है, की घोषणा की थी
नोट- इस योजना को गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड में भी प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत अर्जित की गई उपलब्धियों को स्वीकार किया गया है इसके तहत एक सप्ताह की अवधि के अंदर, सबसे अधिक 18,096,130 बैंक खाते खोलने का काम भारत सरकार ने किया है।
इसका उद्देश्य
पीएमजेडीवाई का उद्देश्य यह है कि आधारभूत बैंकिंग खाते की सुविधा उपलब्ध कराके उनकी आर्थिक भागीदारी के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए और इसके साथ ही स्वचालित दुर्घटना बीमा सुविधा समेत डेबिट कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाए और साथ ही इस योजना के अंतर्गत आर्थिक साक्षरता कार्यक्रम को भी लाना है जिसका उद्देश्य आर्थिक साक्षरता को ग्रामीण स्तर तक पहुचाना है, ताकि खाताधारक पूरी प्रणाली को भलीभांति समझ सकें जिससे डीजिटल लेन देन को बढाया जा सकता है।
- 1लाख रुपये की दुर्घटना बीमा
- डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सुविधा के विस्तार का लाभ
- किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को भी RuPay मंच से जोड़ना
- Business Correspondence के माध्यम से स्वाबलंबन योजना का लाभ
इस योजना से जुड़े लाभ
- जमा राशि पर ब्याज
- एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर
- कोई भी न्यूनतम शेष राशि नहीं
- रू0 30,000 का जीवन बीमा
- भारत भर में कई भी धन का आसानी से स्थानांतरण
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ
- पेंशन, बीमा की भी सुविधा
- दुर्घटना से पूर्व रुपये” डेबिट कार्ड 45 दिनों में कम-से-कम एक बार इस्तेमाल किया हो
- 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए लगातार 6 माह तक न्युनतम बैलेंस रखे हो
खाता खोलने के लिए क्या है आवश्यकता?
- आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाईसेंस/ पैन कार्ड इत्यादि
- यदि किसी व्यक्ति के पास कोई वैध सरकारी प्रलेख न हो तो,
- केंद्र/राज्य सरकार के विभाग द्वारा जारी किये गए पहचान पत्र जिसमे आवेदक की तस्वीर लगी हो
- व्यक्ति की सत्यापित तस्वीर के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र
इस योजना के अंतर्गत मैं कहाँ खाता खोल सकता हूँ?
इसके लिये पुरे भारत मे कही भी किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में जा कर खाता खोला जा सकता है।
क्या चेकबुक उपलब्ध कराई जाएगी?
जैसा कि हम सभी जानते है की यह योजना भारत सरकाअर कि तरफ से है और इस योजना के लिए कोई शुल्क नही लिया जा रहा है और ना ही की निम्नतम धन राशि रखने के लिए ही बोला जा रहा है यह यानी प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) में खाते शून्य जमा राशि के साथ खोले जा रहे हैं। यदि खाता धारक को चेकबुक चाहिए तो उसे संबंधित बैंक के न्यूनतम शेष राशि से संबंधित मानदंड मानने होंगे।
आवेदन कैसे करनी है?
इसके लिये पुरे भारत मे कही भी किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में जा कर बैंक कर्मी से मिल कर आवेदन कर सकते है।
हेल्पलाईन नम्बर-
राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर : 1800 11 0001 और 1800 180 1111
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-