निर्माण पोर्टल– नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट में स्वागत करते है। आज हम जिस योजना के बारें में बात करने जा रहे है वह हमारे देश के सबसे बडा और सबसे कठिन परीक्षा मे से एक है। अब तक तो शायद आपने भी इसका अंदाजा लगा ही लिया है और अगर नहीं लगा पाये है तो कोई बात नहीं हम आपको उसके बारे में ही बताने जा रहे है की यह क्या है और इसका लाभ कौन ले सकता है तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।
विषयवस्तु
अगर आपने अभी तक इस योजना के बारे में नही जानते तो हमने इसके बारे मे पहले ही बता रखा है जिसका लिंक इस पोस्ट के अंत मे मिल जायेगा। अब आते है की आखिर ये निर्माण पोर्टल क्या है तो ये भी एक तरह का सरकार द्वारा ही लाया गया है।
निर्माण पोर्टल– हमारे देश मे जो कोई भी सरकारी नौकरी की तैयारी करता है वह एक बार जरुर IAS/PCS के बारें सोचता है लेकिन उसके लिए जब पता करता है तो पाता है की इसके लिये वह जो कोचिंग करेगा उसकी फीस ही बहुत ज्यादा है तो सरकार इसके लिये एक योजना लेके आयी नाम जिसका अभ्युदय योजना1 है जो नि:शुल्क गरीब बच्चों को सरकारी नौकरी की तैयारी उनके अपने जिले में करवाता है।
क्या है निर्माण पोर्टल?
यह पोर्टल केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जो UPSC की प्रारम्भिक परीक्षा पास किया हो और मुख्य परीक्षा मे भाग लेने जा रहा हो। उसको आगे कि तैयारी के लिये सरकार आर्थिक सहायता देगी ताकी उसे अपनी तैयारी मे कोई परेशानी ना उठानी पडे। इस पोर्टल को केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी द्वारा लॉन्च किया गया है। कोल इंडिया लिमिटेड की इस सीएसआर पहल का उद्देश्य अपने परिचालन जिलों के उन मेधावी युवाओं की सहायता करना है, जिन्होंने 2024 में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।
निर्माण पोर्टल का उद्देश्य क्या है
निर्माण पोर्टल– इस योजना का उद्देश्य प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे अभ्यर्थियों को 1,00,000/- (एक लाख रुपये) की सहायता प्रदान करना है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम हो और जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला या तृतीय लिंग से संबंधित हों; जो CIL के 39 परिचालन जिलों में से किसी के स्थायी निवासी हों।
शिक्षा के माध्यम से कोयला जिलों को सशक्त बनाना
कोल इंडिया लिमिटेड, एक अग्रणी महारत्न कंपनी है, जो कोयला-असर वाले क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देकर सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यह पहल समावेशी विकास और विकास रणनीतियों के माध्यम से “विकसित भारत” के राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ कदम से कदम मिलाते हुए वंचित छात्रों की आकांक्षाओं का समर्थन करती है। इसने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास को सफल बनाने मे अहम योगदान देगी।
पात्रता क्या है
इस योजना के लिए भी कुछ पात्रता रखी गयी है जो निम्न है-
- उसने UPSC 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा पास किया हो
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला या तृतीय लिंग से संबंधित हों
निर्माण पोर्टल में आवेदन कैसे कर सकते है
इसमें आवेदन बहुत ही असान है बस इस योजना का लाभ वही ले सकता है जो प्रारम्भिक परीक्षा पास किया हो अगर आपने पास किया है तो बस आपको इसके पोऋतल पे जाके आवेदन करना होगा। यह आवेदन प्रक्रिया समर्पित पोर्टल के माध्यम से होती है जिसकी वजह से आवेदनों की पूर्ण पारदर्शिता और निर्बाध जांच सुनिश्चित होगी। यह योजना आनलाईन के माध्यम से होनी हओ जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने में साकार करेगी।
आनलाईन वेबसाइट- https://nirman.cmpdi.co.in/
आवेदन की अंतिम तिथि
NIRMAN योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 को शाम 6 बजे तक है।
अगर आप भी IAS/PCS या और भी कोई ग्रेड ए की नौकरी की तैयारी करते है तो इसको पढे-मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ↩︎
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-