प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना- नमस्कार दोस्तों हम आज फिर से आपका अपने पोस्ट में स्वागत करते है आज हम एक और भारत सरकार की योजना को लेकर हाजिर है आज हम एस योजना के बारे मे जानेगे कि यह योजना क्या है से लेकर इसके लिए आवेदन करने तक की तमाम बातों को बिस्तार से जानेगे। तो चलिये शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना– यह योजना एक सरकारी योजना है इसको पीएम द्वारा 9 मई 2015 को कोलकाता में लॉन्च किया गया था। लेकिन इसके बारे मे या यु कहे तो इसकी जानकारी भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने 2015 के बजट पत्र में ही दे दिया था उन्हो ने बताया था कि यह एक जीवन बीमा योजना है जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चलाया जाता है।
विषयवस्तु
एक नज़र में–
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा |
किसने शुरु किया | प्रधानमंत्री |
कब शुरु किया | 9 मई 2015 |
कहाँ शुरु किया | कोलकाता |
लाभ | गरीब और कम आय वर्ग के लोग |
आयु | 18 से 50 वर्ष के |
कार्यान्वित विभाग | भारतीय जीवन बीमा निगम |
प्रीमियम दर | 436 रुपिया मात्र |
बीमा कवरेज | 2 लाख रुपिया |
आवेदन | आधिकारिक वेबसाईट |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – यह योजना एक बीमा पॉलिसी है जो कि वार्षिक रूप से सुरक्षा प्रदान करती है। बीमा धारक व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर बीमा कम्पनी उसके द्वारा नामित किये निमिनी को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है। इसके लिये बस आपको हर साल 436 का शुल्क देना होगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ क्या है?
हर योजना की तरह इस योजना के अपने कुछ लाभ होंगे तो चलिए देखते है की इसके क्या लाभ है-
- 2 लाख रुपये की मृत्यु लाभ राशि
- कोई परिपक्वता अवधि नहीं है
- 1 वर्ष के लिए जोखिम कवरेज
- ऑटो-डेबिट के माध्यम से लंबी अवधि का विकल्प भी चुना जा सकता है
- कर कटौती भी प्रदान करती है
- 2 लाख रुपये का जीवन बीमा
- प्रीमियम 436 रुपये प्रति वर्ष है
नोट- प्रीमियम राशि अलग माह मे जमा करने मे अलग भी हो सकता है यह राशि 436 से लेकर 110 तक के बीच मे हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू कीं जो निम्न है- इनके बारे मे हम अलग से बात करेंगे अभी केवल आप इनके नाम ही जान ले।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
अब हम जानते है की इसके लिए हमे कैसे आवदन करना होगा
- बैंक खाता होना चाहिए
- 18 से 50 वर्ष के बीच हो
- मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं
- आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक हो
- 55 साल से ज्यादा ना हो
इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा और आपके आवेदन करने के 45 दिन के बाद बीमा कंपनी द्वारा आपका प्रीमियम चालू कर दिया जायेगा। ये तो हो गयी नियम की बात
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-