प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 । true report in hindi ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – नमस्कार दोस्तों आज हम भारत सरकार के द्वारा सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के लिए ऋण देने वाली योजना को लेकर आये है। इस योजना में मुद्रा ऋणों को, उद्यमों के लिए औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाने के लिए बनाया गया है। तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से। 

इस योजना के अंतर्गत विनिर्माण, व्यापार एवं सेवाओं के माध्यम से आय सृजन में लगे गैर-कृषि, सूक्ष्म या लघु उद्यमों के लिए ऋण उपलब्ध है जो कृषि संबंधी गतिविधियों में शामिल उद्यम के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा ऋण (शिशु, किशोर और तरुण) प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाभ-

  • सूक्ष्म और लघु उद्यमों को ऋण सुविधा
  • कोई प्रतिभूतियां या संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता नहीं
  • कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं
  • निधि या गैर निधि आधारित आवश्यकताओं के लिए
  • विभिन्न उद्देश्यों के लिए ऋण का उपयोग किया जा सकता है
  • कोई न्यूनतम ऋण राशि नहीं

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना विशेषताएं क्या है?

  • शिशु: के अंतर्गत रु 50,000/- तक
  • किशोर: के अंतर्गत रु. 50001/– से रु. 5 लाख तक
  • तरुण: के अंतर्गत रु. 5,00,001 लाख से अधिक रु. 10 लाख तक
  • इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम ऋण राशि नहीं है, जबकि अधिकतम ऋण राशि रु. 10.00 लाख है
  • प्रोसेसिंग प्रभार का भुगतान करने आवश्यकता नहीं है
  • इस योजना में ऋण न केवल गैर-कृषि क्षेत्र के उद्यमों को, बल्कि बागवानी और मत्स्य पालन जैसे कृषि संबंधी गतिविधियों में लगे लोगों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है
  • मुद्रा ऋण पर ब्याज को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट अथवा एमसीएलआर द्वारा निर्धारित किया जाता है, जिसकी गणना भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाती है।

इन्हे भी पढे- नान मुधलवन योजना 2024

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता

  • सभी “गैर कृषि उद्यम”
  • “सूक्ष्म उद्यम” और “लघु उद्यम” क्षेत्र के अंतर्गत
  • “आय सृजन गतिविधियों” से जुड़े
  • “विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं” से जुड़े और
  • जिनकी “ऋण अवश्यकताएं रु.10.00 लाख तक है”
  • अब संबद्ध कृषि गतिविधियां को भी दिनांक 01/04/2016 से पीएमएमवाई अंतर्गत शामिल किया गया है

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए दस्तावेज क्या है

  • विधिवत भरा गया मुद्रा ऋण आवेदन फॉर्म
  • पहचान का प्रमाण संबंधी दस्‍तावेज
    • आधार / पैन / डाईविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / सरकार द्वारा जारी अन्‍य फोटो पहचान पत्र
  • पते का प्रमाण संबंधी दस्‍तावेज जैसे सभी आवेदकों का हाल ही का यूटिलिटी बिल / आधार / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / बैंक खाता विवरणी
  • Business ID and Address proof documents
    • Udyog Adhar/Licenses/Registration Certificates/Deed Copy, etc.
  • सभी आवेदकों का हाल का फोटो
  • Proof of SC/ST/OBC/minority, if applicable
  • ऋण की आवश्‍यकता से संबंधित प्रमाण अर्थात उपकरण कोटेशन, वेंडरों के विवरण आदि

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अधिकतम सीमा

इस योजना के लिए आप बंक से रु. 10 लाख तक का लोन ले सकते है।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

2 thoughts on “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 । true report in hindi ।”

Leave a Comment