भाग्य लक्ष्मी योजना 2024 । बेटी के जन्म पर यूपी सरकार दे रही है 2 लाख रुपये, true report with detailed in hindi

भाग्य लक्ष्मी योजना – नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने ब्लोग पोस्ट मे स्वागत करता हुँ आज हम बेटियों के लिए सरकारी योजना (up) 2024 पे बात करेंगे और जानेगे कि यह योजना क्या है और इसका लाभ हम किस तरह से ले सकते है तो चलिए शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।

भाग्य लक्ष्मी योजना

भाग्य लक्ष्मी योजना क्या हैं-

भाग्य लक्ष्मी योजना– UP Bhagya Laxmi Yojana क्या है इसको जानने से पहले ये जान लेते है कि इसको लाया किसने है तो दोस्तों इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य कि बेटियों के लिए लाया है ।

अब जानते है कि यह योजना क्या है तो Bhagya Laxmi Yojana के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक, व पढ़ाई से लेकर शादी तक, के अहम चरण में राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।और इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा बेटी के परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

जिससे बेटियों के जन्म होने पर कोई भी गरीब परिवार इस बेटी को अपने ऊपर बोझ न समझे जिससे उसका पालन अच्छे तरीके से हो सके। हम आगे जानेंगे कि इस योजना मे सरकार द्वारा कितनी धन राशि मिलती है ।

भाग्य लक्ष्मी योजना का उद्देश्य –

अब हम जानते है कि इस योजना के उद्देश्य क्या है, तो इस योजना का सबसे मुख्य उद्देश्य है कि राज्य मे कैसे भी करके बेटियों के जन्म को बढावा दिया जाये इसके लिए राज्य सरकार पात्र परिवार को वित्तिय सहायता देती है जिससे सभी पैवार मे उनका लालन पालन बिना किसी भेद भाव के हो सके। आपको आगे बताते चले कि यह योजना अभी मात्र दो राज्यों ( कर्नाटक और उत्तर प्रदेश, Mahalaxmi Yojana UP ) में ही लागू हुई है।

भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ – 

अब हम इस योजना से जुडे लाभों के बारे मे जानते है तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्म के समय 51000 रूपये का एक सरकारी बांड देती है जो बेटी के 21 साल के हो जाने पर उस बांड की कीमत 2 लाख रूपये हो जाती है।

इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा बेटी की माँ को 5100 रूपये की शिशु वित्तिय सहायता दी जाती है और इसके साथ ही बेटी के पढ़ने के लिए 21000 रूपये की धन राशि दी जाती है। यह धन राशि बेटी के कक्षा मे प्रवेश लेने पे समय-समय पे सरकार द्वारा दी जाती है जो निम्न है-

  • क्लास 6 में 3000 
  • क्लास 8 में 5000 
  • क्लास 10 में 7000 
  • क्लास 12 में 8000 

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए पात्र कौन हैं?

  • उत्तर प्रदेश या कर्नाटक के निवासी हो
  • गरीबी रेखा से नीचे हो
  • 31 मार्च 2006 के बाद जन्मी हो
  • वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक न हो
  • आंगनवाड़ी केंद्र में जन्म के एक वर्ष के भीतर पंजीकरण आवश्यक
  • एक परिवार मेंं दो लड़कियां ही पात्र
  • स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण लगा हो
  • बेटी कम से कम कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई की हो
  • शादी 18 साल से पहले न हो

अगर आपने अपनी बेटी के लिए उपरोक्त कार्य किये है तो आप अपने बेटी के 21 साल के होने पे इसका लाभ ले सकते हैं तो हमे इसके लिये और क्या करना है वो भी जान लेते है।

भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज –

इस योजना के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी जिससे आप इस योजना के लिए नामंकन कर पाएंगें जोकि कुछ इस प्रकार हैं – 

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र 
  • भाग्य लक्ष्मी योजना में किया गया ऑनलाइन या डाउनलोडेड ऑफलाइन फॉर्म 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • BPL कार्ड 
  • आवेदक के बैंक खाते की जानकारी  
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बेटी का स्कूल में नामांकन प्रमाण पत्र 
  • लाभार्थी बेटी और उसके माता पिता का आधार कार्ड 
  • बेटी और परिवार का पासपोर्ट साइज फोटो एक ही फ्रेम में

भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन करने का तरीका 

अब हम इसमे आवेदन कैसे करेंगे mahalaxmi yojana online application इसके बारे में जानेंगे तो सबसे पहले आप

  • ऑफिसियल वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in पर जाएं और पंजीकरण करे
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें
  • दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें
  • आपको एक पंजीकरण संख्या मिलेगी उसको सम्भाल के रख ले
  • मिशन शक्ति पोर्टल पर स्थिति देख सकते हैं। 

आपातकालीन सेवाएं

Mahila Powerline Logo
Child Powerline Logo
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment