मधुबाबू पेंशन योजना 2024। जानें कैसे करना है आवेदन जिससे मिले प्रति माह 500 रुपये। true report in hindi ।

मधुबाबू पेंशन योजना– आज हम जिस बात पे चर्चा करेंगे वह जितनी आवश्यक है उतना ही कडवा सच भी। आज हम अपने आस पास देखेंगे तो तमाम ऐसे लोग देखने को मिल जायेगे जिनका देख भाल या यु कहिये की कभी हम जान बुझ के या कभी मजबूर होके उनकी सेवा नही या उनका इलाज नही करा पाते है।

जी हा हम बात कर रहे है अपने घर के बडे बुजुर्गों की जिन्होने अपनी जिवन की सारी कमाई आपने परिवार पे लगा दिया ताकी जब उनको जरुरत पडे तो उनके बच्चे उनकी देख भाल कर सके। लेकिन ऐसा होत बहुत कम ही है।

खैर आज हम इसपे कोई सभा करने नही आये है । आज हम इसी से जुडी एक ऐसी योजना के बारे में बात करनेआये है जो शायद आपके इस परेशानी को कुछ हद तक कम दे। तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से और जानते है की वह योजना क्या है और किस तरह से हम इसका लाभ ले सकते है।

मधुबाबू पेंशन योजना

आज हम जिस योजना की बात कर रहे है वह है madhu babu pension yojana।

मधुबाबू पेंशन योजना क्या है?

मधुबाबू पेंशन योजना – यह योजना मुल रूप से ओडिशा सरकार की पहल है जो ओडिशा में रहने वाले 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आर्थिक मदद के लिए बनाई गई है। यह योजना इन व्यक्तियों को पेंशन देने का काम करती है।

ऐसी कोई भी योजना अगर सरकार द्वारा बनाई जाती है तो यह सरकाअर का जनता के प्रति समर्पण दिखाता है। इस योजना के पात्र लोगो क सरकार द्वारा 59 साल से अधिक उम्र के लोगों को 300 और 80 साल से अधिक उम्न के लोगों को 500 देगी।

मधुबाबू पेंशन योजना के उद्देश्य क्या है

इस योजना का उद्देश्य केवल अपने नागरीको को पेंशन ही नही देना है बल्कि उनको इसके साथ सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन यापन करने में योगदान कर रही है।यह योजना खास कर वृद्ध लोग और अन्य लोग जिन्हें मदद की ज़रूरत है, उन्हे मदद करके उनको अपने दम पर खड़े हो सकने में योगदान दे रही है।

इस योजना में केवल बुजुर्ग ही नही बल्कि और भी कई प्रकार के लोग शामिल है जो निम्न है-

  • किसी भी उम्र की विधवाएँ,
  • हैनसेन रोग के लक्षण वाले लोग,
  • 30 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाएँ,
  • विकलांग लोग
  • एड्स से पीड़ित लोग

मधुबाबू पेंशन योजना के लाभ क्या है

मधुबाबू पेंशन योजना के महत्वपूर्ण लाभ कुछ इस प्रकार हैं-

  • 300 रुपये की मासिक पेंशन
  • बैंक हस्तांतरण द्वारा भुगतान
  • 80 वर्ष के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को 500 रुपये मासिक पेंशन
  • दैनिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं
  • सामाजिक स्थिति को बढ़ाना
  • आर्थिक रूप से वंचित निवासियों के जीवन स्तर में सुधार करना

मधुबाबू पेंशन योजना की पात्रता मानदंड

अब हम इस योजना से जुडे पात्रता को अगर देखे तो पायेंगे की इसमे भी कई क्ष्रेणीयाँ है जो निम्न है

  • व्यक्ति की आयु कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक हो
  • किसी भी उम्र की विधवाएँ पात्र हैं
  • कुष्ठ रोगियों में कोई भी दृश्यमान विकृति हो
  • विकलांगताओं के कारण रोजगार पाने में असमर्थ हो
  • एड्स रोगी
  • एड्स रोगियों की विधवाएँ
  • अविवाहित महिलाएं भी शामिल है इसमे बस उनको निम्न पात्रता पुर्न करनी होगी
    • उनकी आयु 30 वर्ष से अधिक हो
    • वे बीपीएल परिवार से संबंधित हो
    • उनकी वार्षिक आय 24,000 रुपये से कम हो

मधुबाबू पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है

मधुबाबू पेंशन योजना (एमबीपीवाई) के लिए आपको निम्न चीज़ों की ज़रूरत होगी –

  • फोटो
  • आयु प्रमाण (ओएपी/डीपी श्रेणियों के लिए)
  • आय प्रमाण पत्र
  • इनमे से आप जिस भी वर्ग मे हो वो आपके पास होनी चाहिये
    • विकलांगता प्रमाण पत्र
    • कुष्ठ रोग प्रमाण पत्र
    • एड्स अनुशंसा
    • विधवा प्रमाण पत्र

मधुबाबू पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

चलिए अब हम इसमे आवेदन कैसे करना है उसको भी जान लेते है जो की इस योजना का सबसे अहम बिंदु है। सबसे पहले आपको बता दे इसके लिए कोई शुल्क देय नही है बस इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के

  • खंड विकास अधिकारी कार्यालय
  • ग्राम पंचायत मुख्यालय
  • कार्यकारी अधिकारी, नगर पालिका/एनएसी से इस योजना का फार्म ले लेना है।
  • फॉर्म को भरके और आवश्यक कागजात के साथ जहाँ से फार्म लिया था वहाँ जमा कर दे
  • रसीद प्राप्त कर ले

ये तो हो गई इस योजना को भरने की प्रक्रिया इसके बाद विभाग इसको सत्यापन करेगा की आपने जो आवेदन किया है सही है या नही। और उन आवेदनो में से सबसे अहम आवेदनो को अलग करता है। इस तरह से जिनका भी पहले सत्यापन हो जाता है तो उनको अब भुगतान के प्रकिया के लिए डाल दिया जाता है। और अंत में दी गई सूची के आधार पर, पेंशन स्वीकृत होने के बाद महीने की पहली तारीख से शुरू हो जाती है।

इसके बाद भी आपके पास अगर कोई अन्य सवाल हो तो आप कमेंट कर स्कते है या हमने निचे इस विभाग से जुडी सहायता केंद्र से सम्बंधित नम्बर दे दिया है आप अप्ने सुविधा के हिसाब से सम्पर्क कर सकते है।

मधुबाबू पेंशन योजना की हेल्पलाइन क्या है

  • पता: एसएसईपीडी विभाग, लाल बिल्डिंग, लोकसेवा भवन, भुवनेश्वर – 751001
  • ई-मेल: ssepdsec.od@nic.in
  • हेल्पलाइन: 18003457150
  • आधिकारिक वेबसाइट https://ssepd.odisha.gov.in/

मधुबाबू पेंशन योजना की PDF

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

madhu babu pension yojana / मधुबाबू पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें / मधुबाबू पेंशन योजना की PDF / मधुबाबू पेंशन योजना की PDF

Leave a Comment