माझा लाडका भाऊ योजना-महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने राज्य में युवाओ के लिए “रोजगार प्रोस्ताहन कार्यक्रम” 3 दिसंबर 1974 से ही चलाया जा रहा है, लेकिन इस बार सरकार अपने आर्थिक बजट में रोजगार प्रोस्ताहन कार्यक्रम में कुछ बदलाव कर के माझा लाडका भाऊ योजना को पेश किया गया है। तो आज हम इसी योजना के बारे में बात करेंगे और जानने का प्रयास करेंगे कि यह योजना क्या है और इसमे किस तरह से लाभ मिलेंंगे और कौन से लोग इसके लिए पात्र होंगे तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।

विषयवस्तु
एक नज़र में – माझा लाडका भाऊ योजना
योजना का नाम | माझा लाडका भाऊ योजना 2024 |
योजना की शुरुवात | महाराष्ट्र से |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
लाभ की धन राशि | प्रति माह 10000 रुपये मिलेंगे |
पात्र कौन होगा | महाराष्ट्र राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मदद करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
लड़की बहिन योजना 2024 | click here |
माझा लाडका भाऊ योजना क्या है?
यह योजना बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण और उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसमे उनको प्रति माह 10000 रुपये की वित्तीय मदद सरकार की तरफ से दी जायेगी, जिसकी घोषणा राज्य के अंतरिम बजट के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने की थी।इस योजना मे लाभार्थी अगर व्यापार खोलने का इच्छुक है तो सरकार इसके लिए भी लोन का प्रावधान की है।
लड़की बहिन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन करें, पात्रता, दिवाली बोनस ... को अभी तक नही पढा है तो इस पोस्ट के अंत में इसका लिंक है जाके पढ सकते है।
माझा लाडका भाऊ योजना उद्देश्य क्या है
इस योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान कर के उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान करना है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। इसके आलावा यदि लाभार्थी चाहे तो वह अपना व्यापार भी शुरू कर सकता है इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कम ब्याज पर लोन देने का भी प्रावधान किया जाएगा। माझा लाडका भाऊ योजना मे प्रशिक्षण- 12 पास, विभिन्न आईटीआई ट्रेड, डिप्लोमा, स्नातक/डिग्री धारक युवाओ को ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।
माझा लाडका भाऊ योजना मे लाभ किसको कितना मिलेगा?
माझा लाडका भाऊ योजना मे6 लाभार्थियों को उनके योग्यता के अनुसार सहायता राशि सरकार द्वारा दी जायेगी जो निम्न है-
- योजना के तहत 10 वीं पास युवाओ को 6000 रुपये,
- ITI और अन्य डिप्लोमा पास युवाओ को 8000 रुपये और
- स्नातक या डिग्री धारक युवाओ को 10000 रुपये प्रति माह
माझा लाडका भाऊ योजना के लिए कौन से दस्तावेज होने चाहिए
अगर आप इस योजना को भरने के उत्सुक है तो भरने से पहले आपको इसके लिए जरुरी दस्तावेज और पात्रता को जाननी होगी तो चलिए पहले इसमे लगने वाले दस्तावेजो के बरें में जान लेते है उसके बाद हम पात्रता के बारें में जानेंगे।
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शिक्षा योग्यता मार्कशीट
- पासपोर्ट फोटो
माझा लाडका भाऊ योजना के लिए पात्रता
अब हम जानते है कि इस योजना के लिए पात्रता क्या है अगर हम बिना पात्रता जानें ही इस योजना के लिए आवेदन करने जाये तो हमे बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड सकता है तो चलिए जानते है की इसके लिए क्या है पात्रता।
- 18-35 साल के बिच का हो
- 12वीं/आईटीआई/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हो
- वर्तमान में शिक्षा ले रहे युवा पात्र नहीं होंगे
- महाराष्ट्र राज्य का निवासी हो
- आधार कार्ड हो
- बैंक खाता हो जो आधार से जुडा हो
जो भी आवेदक इस योजना के लिए उपरोक्त पात्रता पुर्ण करते हो उन्हे कौशल, रोजगार और उद्यमिता आयुक्तालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करके रोजगार पंजीकरण नंबर प्राप्त करनी होगी। तो चलिए जानते है की पंजीकरण कैसे करना है।
माझा लाडका भाऊ योजना के लिए आवेदन कैसे करें
इसके लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको उसके होमे पेज पे जाके रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर इसमे अपना मोबाईल नम्बर डाल के पंजीकरण करना होगा। आइये इसको आसान भाषा में समझते है
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमे पेज पे जाके रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर से वेबसाइट में पंजीकरण करें
- ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें
- अब आपके सामने इस योजना का फार्म होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करें
- दस्तावेज अपलोड करें
- रजिस्टर विकल्प पर क्लीक करें
- और अंततः आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर यूजर नेम और पासवर्ड आयेगा जिससे आपको पुनः वेबसाइट में लॉगिन करना है।
- इसमे शिक्षा का विवरण, बैंक खाता विवरण आदि को दर्ज करें
- सबमिट कर दें
- इस तरह से आप माझा लाडका भाऊ योजना के लिए आवेदन घर बैठे भर सकते है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
क्रृप्या ध्यान दें- अगर आप भी IAS/PCS या और भी कोई ग्रेड ए की नौकरी की तैयारी करते है तो इसको पढे-मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
इन्हे भी पढे-