मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना 2024 । with true report ।

मुख्यमंत्री निजुत मोइना

जानें एक नज़र में

योजना का नाममुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना असम
कहा शुरु हुआअसम राज्य में
किसने शुरु कियामुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
योजना के लिए पात्रबालिका हो और वह केवल असम की स्थायी निवासी हो
योजना प्रारंभ तिथि12 जून 2024
योजना के उद्देश्यलड़कियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना और बाल विवाह को कम करना
योजना के अंतर्गत लाभ10 के बाद की पढ़ाई जारी रखने वाली लड़कियों को वित्तीय सहायता
आवेदन का तरीकाछात्रा के शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से
आवेदन कैसे करना हैआफलाइन
योजना लाभ मोडलाभार्थियों को प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण के द्वारा (DBT द्वारा)

मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना क्या है?

मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना- इस योजना की शुरुवात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा असम में बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए की है। यह योजना असम में लड़कियों को उनकी शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और राज्य में बाल विवाह के मामलों को कम करने में भी मदद करेगी। अगर एक लाईन मे कहा जाये तो यह योजना पीएम के कथन बेटी पढाओ बेटी बचाओ को समर्पित है।

मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना के लाभ क्या है

इस योजना के लिए पात्र लड़कियों को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे जिसका उल्लेख निम्न है

  • कक्षा 11 में नामांकित लड़कियों को पढ़ाई जारी रखने पर प्रति वर्ष लगातार 10 महीनों तक 1000 रुपये प्रति माह का वित्तीय लाभ मिलेगा 
  • स्नातक स्तर की शिक्षा जारी रखने पर अधिकतम 10 महीने तक हर महीने 1250 रुपये मिलेंगे। 
  • स्नातकोत्तर में 2500 रुपये प्रति माह की सहायता राशि
  • एक माह से अधिक की छुट्टी के मामले में कोई प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं
  • सत्र 2024-25 के दौरान केवल 9 माह के लिए प्रोत्साहन राशि
  • प्रत्येक वर्ष जून और जुलाई माह के लिए लागू नहीं होगा

asam government official site

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

Leave a Comment