मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना-नम्स्कार दोस्तोंं स्वागत है आपका अपने पोस्ट में आज हम बेटी योजना के कडी मेंं लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 को लेकर आये है इस लेख मे हम देखेंगे की यह योजना क्या है ,इसके लिए न्युनतम पात्रता क्या है था इसे कौन आवेदन कर सकता है, तो चलिए शूरु करते है बिल्कुल शूरुवात से।
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 को शुरु करने से पहले हम ये जान ले कि इसे शुरु करने की आखिर जरूरत क्यु पडी तो हम सभी ने कभी ना कभी ये सुना या पढा होगा ही की बेटी के जन्म लेने से पहले ही उसे कोख मे मार दिया गया या जन्म लेने के बाद उसे मार दिया गया।
इस तरह कि घटनाए पुरे देश मे होती है जिससे हमारे देश की जनगणना तक मे इसका असर देखने को मिला यानी हमारे देश का लिंगानुपात तक गडबड हो गयी। इसी बात को ध्यान मे रख कर सरकार द्वारा बेटीयो के लिये अभियान चलाया गया जिससे उनकी संख्या को बढाया जा सके।
विषयवस्तु
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 है क्या जाने विस्तार से?
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024तो दोस्तो आइये जानते है यह योजना क्या है तो यह योजना राज्य में बेटियों के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य् की स्थिति में सुधार तथा उनके उज्ज्व्वल भविष्य की मजबूत नीव रखने तथा बटियों के सर्वागीण विकास को पुख्ता करने के लक्ष्य से मध्यप्रदेश सरकार 01 अप्रैल 2007 से पुरे राज्य मे शूरु की गई ।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का क्या है उद्देश्य ?
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 को लाने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना है जिससे उनके प्रति समाज की नकारात्मकता दूर हो सके। इसके अलावा गरीब परिवार में बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सहायता देना भी है ताकि उन गरीब परिवारों पर बेटिया बोझ ना लगे। तो अब तक हमने यह जाना की यह योजना क्या है और इसके उद्देश्य क्या है आईए एक नजर में देखते है इस योजना को फिर आगे की बात करेंगे।
एक नजर में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024
पोस्ट का नाम | लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना |
शुरू करने वाला राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | केवल मध्य प्रदेश राज्य की बेटियां |
योजना का उद्देश्य | बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा प्राप्त करने तक आर्थिक सहायता मुहैया कराना |
लाभ | प्राइवेट शिक्षा से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई करने के लिए बेटियों को आर्थिक सहायता देना |
सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रोसेस | ऑनलाइन |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | ladlilaxmi.mp.gov.in |
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 के लाभ क्या है?
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए शुरु की गई है। इस योजना मेंं बेटी के जन्म पर अभिभावक को ₹6000 की वित्तीय सहायता तथा एक सोने का सिक्का प्रदान किया जाता है। बस यही नहीं राज्य सरकार ने उसके आगे की पढाई के लिये भी योगदान देती है जैसे जब बालिका
- कक्षा छठवीं में प्रवेश पर उसे ₹2000 की राशि,
- कक्षा 9वी में प्रवेश पर ₹2000 की राशि,
- कक्षा 12वीं में प्रवेश पर ₹5000 की राशि
- स्नातक की डिग्री प्राप्त करने पर ₹25000 की राशि और
- विवाह के समय में 51000 की एकमुश्त राशि देगी।
अधिक जानकारी के लिए सरकार की आधिकारिक बेवसाईट https://ladlilaxmi.mp.gov.in पर ही विजिट करें।
कैसे करें मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 का प्रमाण पत्र डाउनलोड ?
अब तक हमने इस योजना से जुडी लगभग सारी जानकारी के बारे मे जान चुके है तो फिर अब एक अखिरी बात भी जान ले कि इसका लाभ या इसमे आवेदन कैसे कर सकते है तो चलिए उसको भी देख ही ले तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- इसके ऑफिशल वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाए
- अब प्रमाण-पत्र > क्लिक करें
- यहां “पंजीयन क्रमांक / समग्र आई.डी” और कैप्चा कोड दर्ज करके “Next” पर क्लिक करें
- अब आवेदन की जानकारी देखने को मिलेगी, तथा उसी के साथ “डाउनलोड प्रमाण पत्र” का बटन भी मिल जाएगा।
- इस बटन पर क्लिक करें
- अब आपके डिवाइस में सर्टिफिकेट डाउनलोड हो गया है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-