लड़की बहिन योजना– महाराष्ट्र सरकार ने अपने एक योजना के तहत दिवाली बोनस देने की घोषणा की है। अधिकारी दिवाली बोनस को एक कार्यक्रम के तहत उस योजना में चयनित महिलाओं के बैंक खातों में 3000 रुपये सीधे ट्रांसफर करेंगे। आप सोच रहे होगे की ऐसी कौन सी योजना है जिसमे इतना बोनस के रूप में मिलेगा तो कोई बात नही हम उस योजना के बारें में सब बतायेंगे कि यह योजना क्या है और कौन लोग इस योजना के पात्र है,तो चलिये बिना देरी के शुरु करते बिल्कुल शुरुवात से।

विषयवस्तु
एक नजर में – लड़की बहिन योजना
नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट मे स्वागत है आज हम जिस योजना की बात करेंगे उसका सम्बंध महिलाओं से है और इस योजना के लिए अगर आप लाभ लेना चाहेते है तो आपको महराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना होगा तभी आप इस योजना का लाभ ले पायेंगे। तो चलिये जानते है कि यह योजना क्या है? लेकिन उससे पहले हम इस पुरी योजना को एक ही नज़र में देख ले की इसमे क्या क्या है।
योजना का नाम | लड़की बहिन योजना |
किसने शुरु किया | महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा |
कहा शुरु हुआ | महाराष्ट्र |
लाभ क्या मिलेगा | 1,500 रुपये का वित्तीय लाभ |
दिवाली बोनस | 1500 ज्यादा यानी अक्टुबर माह मे 3000 रुपये मिलेंगें |
किसको लाभ होगा | 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं |
आवेदन कैसे कर सकते है | आनलाइन |
आवेदन की आखिरी तिथि | 15 October 2024 |
लड़की बहिन योजना क्या है?
लड़की बहिन योजना को महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए शुरु किया है । इस योजना में राज्य की 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है। जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार हो सके और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूती मिले। इसके लिए सरकार ने दिवाली बोनस के तौर पे इस योजना को लेकर आयी है।
लड़की बहिन योजना का उद्देश्य क्या है?
लड़की बहिन योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह योजना इसी समय इस लिए लाया गया है ताकि महिलाएं दिवाली के समय में पैसे की चिंता किए बिना त्योहारों का सामान खरीद सकें। महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना की चौथी और पाँचवीं किस्त के लिए घोषणा कर चुकी है।इस योजना के पात्र महिलाओं को 1500 रुपये के बजाय अक्टूबर में 3000 रुपये मिलेंगे, जिससे उन्हें आने वाले दिवाली उत्सवों के लिए खर्च करने के लिए ज़्यादा पैसे हो।
इस योजना के लिए पंजीकरण कराने वाली सभी पात्र महिलाओं को दिवाली बोनस तुरंत उनके बैंक खातों में DBT के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
लड़की बहिन योजना के लिए पात्रता मानदंड क्या है
- कोई एक होना चाहिए
- शादीशुदा महिला
- विधवा
- तलाकशुदा महिला
- परित्यक्त एवं निराश्रित महिलाएँ
- परिवार में एक अविवाहित महिला
- आवेदक का बैंक खाता आधार से जुड़ा हो
- परिवार का सदस्य आयकरदाता ना हो
- परिवार की वार्षिक आय ₹2,50,000/- से अधिक नहीं हो
- 2,50,000/- रुपये तक की आय वाले आउटसोर्स कर्मचारी, स्वैच्छिक कर्मचारी और अनुबंध कर्मचारी पात्र हैं
अगर आप भी IAS/PCS या और भी कोई ग्रेड ए की नौकरी की तैयारी करते है तो इसको पढे-मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
लड़की बहिन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आप यहा तक आ गये है मतलब आपने सभी पात्रता को परिपुर्ण कर रहे है तो चलिये फिर आवेदन करने के तरिके भी जान ले कि किस तरह से इसमे आवेदन करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं
- होम पेज पे लॉगिन करें
- खाता बनाएं
- फॉर्म में सही सही अपनी जानकारी दर्ज करे जैसे
- पूरा नाम,
- मोबाइल नंबर,
- पासवर्ड,
- पासवर्ड की पुष्टि करें,
- स्थाई पता
- साइन-अप करें और प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें
- ओटीपी सत्यापित करें
- आपका लॉगिन सफल रहा
अब आपको जो ओटीपी मिला है उसकी जरुरत पडेगी यानी अब आपको दुबारा से साइनउप करना है तो चलिये उसके बारे में भी बताते है-
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ पुनः लॉग इन करें
- मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का आवेदन पर क्लिक करें
- आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें
- आधार की वैधता सुनिश्चित करें
- जरुरी बातें दर्ज करते हुए पंजीकरण फॉर्म पूरा करें
- दस्तावेज अपलोड करें
- सबमिट करें
एसएमएस के माध्यम से आवेदन आईडी प्राप्त होगा जिसे भविष्य के लिए सम्भाल के रख ले।
इस तरह से आप कुछ ही देर में घर बैठे अपना आवेदन कर सकते है। अगर आपने अभी तक लडका भाऊ योजना के बारें में नही जानते है तो उसके लिए हमने इसी साईट पे उसके लिए जरुरी बातें लिख रखें है जिसका लिंक आपको इस लेख के अंत में मिल जायेगा।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-