संकल्प पहल योजना– नम्स्कार दोस्तों हम आज एक बार फिर आप सभी का आपके अपने पोस्ट में स्वागत करता हु आज हम जिस योजना की बात करेंगे वो एक सामाजिक बुराई को दुर करने के उद्देश्य से लाया गया है जिसमे सरकार राज्य से इसको दुर करने का प्रयास करेगी। आइये जानते है की वह कौन सी योजना है जिसको सरकार दुर करने के लिए इस योजना को लायी है तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।

संकल्प पहल योजना– हम और आप ऐसे समाज में रह रहे है जहांँ एक उच्च वर्ग का आदमी आपको नशा करने को लेकर विज्ञापन देते हुए दिखाई दे देगा और यह सम्भावना है की उसके इस तरह से करने को बहुत से लोग इस तरफ आसानी से खिचें चले आते है लेकिन सिर्फ इनके ही वजह से आज कल लोग नशे की आदी नही हो रहे है इसके लिए और भी बहुत कारण है फिलहाल हम इन सब करणों पे बात नही करेंगे नही तो ये बहुत ही ज्यादा हो जायेगा।
आज हम केवल अपने पोस्ट के बारे में बात करेगे जो कि हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शिमला मे लांच किया गया जो नशे की समस्या से निपटने के लिए संकल्प पहल की शुरुआत की है।
विषयवस्तु
संकल्प पहल योजना क्या है?
इस पहल के तहत सरकार नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने और नशे के आदी लोगों के पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह इस बात का भी ध्यान रखेगी की जो भी इसमे लिप्त पाया जायेगा उसके उपर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी।
इस योजना को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तब शुभारंभ किया जब वे दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की भजन संध्या ‘भज गोविंदम’ में भाग लेने के लिए गये थे यही से इसके बारे मे बताया की राज्य में नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नशा निवारण पहल को लाया गया है।
इसके एवज में राज्य की प्रसाशन ने नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की और कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया।
योजना का उद्देश्य क्या है?
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि इसको लाने का उनका क्या उद्देश्य है जो निम्न है-
- राज्य के युवाओं को नशे की लत से बचाना
- नशे की लत से प्रभावित लोगों की मदद करना
- उन्हें उनके परिवारों से जोड़ना
- समाज में फिर से शामिल करना
इन सभी लक्ष्यों को पाने के लिए सरकार सिरमौर जिले के पच्छाद उपखंड के कोटला बरोग में एक राज्य स्तरीय मॉडल नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है जो इस राह को बहुत ही आसान बना देगी।
इसके लिए सीएम ने बकायदा एक पोर्टल लांच कर दिये जिसका लिंक ये रहा click here
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
अगर आप भी IAS/PCS या और भी कोई ग्रेड ए की नौकरी की तैयारी करते है तो इसको पढे-मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
इन्हे भी पढे-