Sauchalay Yojana – / Sauchalay Yojana online registration / swachh bharat mission registration / How do I apply for the PM toilet scheme?
विषयवस्तु
Sauchalay Yojana -नमस्कार दोस्तो, आपके अपने पोस्ट मे हम एक बार फिर से आपका स्वागत है, आज हम अपने इस पोस्ट में शौचालय योजना के बारे मे बात करेंगे। यह योजना को केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए शुरू किया गया है। तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से और जानते है की यह योजना क्या है और इसमे कौन और किस तरह से आवेदन कर सकते है।
Sauchalay Yojana – जानें एक नज़र में-
मिशन | स्वच्छ भारत मिशन योजना |
योजना का नाम | फ्री शौचालय योजना / Sauchalay Yojana |
किसने शुरू किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
लाभार्थी | देश के ऐसे गरीब परिवार जिनके घर मे शौचालय नही है |
उद्देश्य | भारत को स्वच्छ बनाना |
सहायता राशि | 12,000 रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | swachhbharatmission.gov.in |
Sauchalay Yojana / शौचालय योजना के लिए पात्रता क्या है
Sauchalay Yojana – इस योजना का लाभ केवल वही लोग ले सकते है जो निम्न पात्रता को पुरी करते हो-
- लाभार्थी के घर मे पहले से शौचालय नही हो
- भारत का नागरिक हो
- गरीबी रेखा से नीचे के परिवार पात्र
- आवेदन से संबधित दस्तावेज़ हो जैसे-
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबूक
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Sauchalay Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
Sauchalay Yojana– स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/ जाए और आवेदन करें। आवेदन करने का तरीका बहुत हि आसान है बस इसके लिए आप अपने पास सभी आवश्यक दस्तावेज रख ले और नीचे दिखाये गये विंडो पर जाके फोर्म भर ले।

लेकिन आप आफलाइन ही आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको उस ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होना होगा जहाँ आप शौचालय बनवाना चाहते है। तब जाके आपको
- अपनी ग्राम पंचायत मे जाना होगा
- इसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय योजना का फॉर्म भरा जायेगा
- फॉर्म को ऑनलाइन भी प्रधान द्वारा ही करवाया जाएगा
- इसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिल पायेगा
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
- हिम-उन्नति योजना
- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना
- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
- सरस्वती साधना योजना
- मानव कल्याण योजना
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here