Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2024 । true report in hindi ।

Mukhyamantri Kanya Sumangala

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana– मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को मिलने वाली धनराशि में बढोत्तरी की गई है। इस योजना के तहत 15 हजार रुपए को बढाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है।

बेटी के जन्म होने पर2000 रूपये
बेटी का एक वर्ष का टीकाकरण होने पर1000 रूपये
जब बेटी कक्षा 1 में प्रवेश लेगी2000 रूपये
जब बेटी कक्षा 6 में प्रवेश लेगी2000 रूपये
जब बेटी कक्षा 9 में प्रवेश लेगी3000 रूपये
बेटी जब कक्षा 10 वी/12वी उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक,डिग्री या डिप्लोमा में प्रवेश लेगी5000 रूपये

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana क्या है?

कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कन्याओं की हत्या को खत्म किया जाए, बराबरी का लिंगानुपात स्थापित किया जाए, बाल विवाह की दुर्भाग्यपूर्ण प्रथा को रोका जाए और लड़कियों के स्वास्थ्य को सुधारा जाए। और शिक्षा को प्रोत्साहित करने, लड़कियों को स्वावलंबी बनाने में मदद करने, समाज में एक सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए।

इन्हें भी पढे- उद्योगिनी योजना

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana“। इस योजना के तहत, पात्र बालिकाओं को 25000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी, जिसमें उनके माता–पिता आवेदन कर सकते हैं।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

Leave a Comment