मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना । 2024 । with true report ।

कन्या अभिभावक पेंशन

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना

कन्या अभिभावक पेंशन– नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से एक ऐसी योजना को लेकर आये है जो लड़की के विवाह के पश्चात नये घर मे जाने के बाद उसे स्वयं का परिवार स्थापित करने में कैसे मदद करती है जानते है विस्तार से तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।

ऐसे माता-पिता जिनकी संतान केवल कन्या ही है, उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना संचालित की जा रही है। ऐसे माता-पिता को कन्या के विवाह के बाद वृद्धावस्था में अकेला रहना पड़ता है। राज्य सरकार ने ऐसे दंपती जिसमें पति-पत्नि में से किसी भी एक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो एवं जिनकी जीवित संतान केवल कन्याएं हैं, को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से 500 रुपए प्रतिमाह कन्या अभिभावक पेंशन योजना शुरू की है। हितग्राही आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

जिन दम्पतियों ने युवावस्था में अपने बच्चों की चिंता न करते हुए छोटा परिवार स्थापित करने की दृष्टि से परिवार नियोजन कार्यक्रम को अपनाया तथा बढ़ती जनसंख्या की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का समर्थन किया। ऐसे दम्पतियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी अब राज्य की होनी चाहिए। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उन दम्पतियों को, जिनके पास केवल कन्याएं हैं, संयुक्त रूप से (दम्पति अर्थात पति-पत्नी) 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना लागू की जा रही है।

उद्देश्य
ऐसे दम्पतियों को, जिनके पास केवल कन्याएं हैं तथा कन्याओं के विवाह के पश्चात उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट socialjustice.mp.gov.in का अवलोकन करें।

इसमें दम्पति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 600/- रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे।

आवेदन कैसे करें

निर्धारित आवेदन पत्र में ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद कार्यालय में निम्नलिखित अभिलेखों के साथ आवेदन करें

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment