विषयवस्तु
Road Accident Insurance – सड़क दुर्घटना में मौत होने पर कितना पैसा मिलता है?
Road Accident Insurance Claim – हम अकसर देखते है की कही पे कोई दुर्घाटना होती है तो जिस गाडी से एक्सीडेंट हो वह गाड़ी वाला पहले फरार हो जाता है, जिसे तुरंत पुलिस नहीं पकड़ पाती है तो ऐसे में भी मृतक या जख्मी को मुआवजे का प्रावधान है बस उसे सही तरीके से क्लेम किया गया हो। इसके लिए एक सोलेशियम फंड बनाया गया है, जिसमे से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि दिव्यांग हुए शख्स को 50 हजार रुपये देने का प्रावधान है।

दुर्घटना से मृत्यु के लिए कितना मुआवजा है?
अगर कभी कोई सड़क दुर्घटना में आपके वाहन से किसी की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में आपको मृत व्यक्ति के परिजनों को कम से कम पांच लाख रुपए का मुआवजा देना पड़ सकता है। इस दशा में अगर आपके गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं है तो जुर्माना का प्रावधान है, साथ ही एक्सीडेंट होने पर घायल के इलाज का खर्च और मृत्यु होने की स्थिति में कम से कम पांच लाख रुपए का मुआवजा की राशि भी देना पड सकता है।
Road Accident Insurance डेथ क्लेम कैसे करें?
Road Accident Insurance- अगर आपके साथ या आपके किसी परीचित के साथ कोई दुर्घटना होती है तो आप आसानी से क्लेम कर सकते है बस उसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।
- इंश्योरेंस कंपनी को सूचना कोई दुर्घटना होने पर पहला चरण है इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना.
- प्राथमिकी फाइल करें
- सुबूत रिकॉर्ड करें
- डॉक्यूमेंट जमा करना
- कैशलेस क्लेम
- रीइमबर्समेंट क्लेम
- इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करें
- वाहन निरीक्षण
नोट- इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपके पास कोई बीमा प्लान पहले से ही होना चाहिये तभी आप क्लेम कर सकते है।
अगर आपके पास कोई इंश्योरेंस प्लान ना हो तब?
अगर आपने पहले से ही कोई इंश्योरेंस प्लान ना लिए हो और मामला हिट एंड रन का है तो ऐसे में आप मुआवजा के हकदार है जैसे हिट एंड रन में अगर किसी की मौत हो जाने पे उसके परिजनों को दो लाख रुपये तक का मुआवजा मिल सकता है। और अगर कोई गंभीर रूप से घायल होने पर 50 हजार रुपये तक मुआवजा मिलेगा। सड़क हादसे में मौत या घायल होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुआवजे का प्रावधान है। इसके लिए अलग से एक्सीडेंट क्लेम ट्राइब्यूनल बनाया गया है.। आप वहा पे जाके क्लेम कर सकते है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-