Bihar Bakari Palan Yojana 2025 । with true report in hindi ।

Bihar Bakari Palan Yojana 2024- नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी के लिए खासकर बिहार के लोगों के लिए योजना लेकर आये है जिसे बिहार सरकार के तरफ से चलाई गई है। जिसका नाम है बिहार बकरी पालन योजना। तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से और जानते है कि इसमे क्या क्या लाभ मिलेगा।

बिहार बकरी पालन योजना के महत्वपुर्ण तिथि-

EventsDates
Official Notice Date23-02-2024
Apply Start Date23-02-2024
Apply Last Date14-03-2024
Apply ModeOnline

इस योजना के द्वारा लाभार्थी को तीन बकरी दी जाएगी जिसके लिए आपको पहले कुछ शुल्क देना होगा तो ही आपको इसका लाभ मिल सकेगा इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Bihar Bakari Palan Yojana 2024 Overviews-

योजना का नामबिहार बकरी पालन योजना
किस तरह कि योजना हैसरकारी योजना
विभागपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार
आवेदन कैसे करेंआनलाइन
तिथि23-02-2024
आधिकारिक साईटhttps://state.bihar.gov.in/ahd/
सब्सिडि80 % to 90 %
बजट5 करोड़ 22 लाख 50 हजार
वित्तीय वर्ष2023-24
Started Date23-02-2024
Last Date14-03-2024

Bihar Bakari Palan Yojana में कितना अनुदान मिलता है?

 बिहार बकरी पालन योजना – इस योजना के तहत सामान्य वर्ग को 80% अनुदान जो कि 12 हजार रुपये होता है और एससी-एसटी वर्ग के गरीब परिवारों को 90% अनुदान जो कि 13500 रुपये होता है दिया जाएगा। इस साल 3941 परिवारों को तीन-तीन बकरियां देने का लक्ष्य है। जिसमें 1006 सामान्य वर्ग को, 2200 एससी वर्ग और 735 एसटी वर्ग के परिवारों को बकरी देने का लक्ष्य है।इस योजना के लिए 3 उन्नत नस्ल की बकरियों की औसत कीमत 15 हजार रुपये आंकी गई है इसके लिए सरकार ने 5 करोड़ 22 लाख 85 हजार रुपये का बजट ले कर चल रही है।

बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई

अब हम इस योजना मे कैसे आवेदन करना है उस्पे बात करेंगे तो अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके आदिकारिक साइट पे जाना होगा जिसका लिंक हमने दे दिया है। जब आप उस लिंक पे क्लिक करेंगे तो आप इस योजना के आधिकारिक साइट पे जा सकेंगे जहां पे आपको ONLINE APPLY दिखेगा जिसपे क्लिक करके अपना आवेदन पुरा कर सकते है।

Bihar Bakari Palan Yojana

Bihar Bakari Palan Yojna online apply करने के लिए click now

bihar sarakaar कि आधिकारिक साइट क्लिक करें

बकरी पालन की खास बातें जानें?

  • बकरियां छोटे आकार की और शांत स्वभाव की होती हैं
  • इन्हें कम जगह की ज़रूरत होती है
  • ये हर तरह की जलवायु में रह सकती हैं
  • इन्हें पालने में खर्च कम आता है
  • ये किसी भी दूसरे पशु की तुलना में कम दाना खाती हैं
  • ये हर तरह के वृक्ष-पौधे और झाड़ियों को खा सकती हैं
  • बकरी पालने में कोई सामाजिक या धार्मिक बाधा नहीं है

बकरी पालन के लिए ज़रूरी बातों का रखें ध्यान

  • बकरियों को ऊपर पैर रखकर गर्दन ऊंची करके खाना पसंद होता है
  • बकरियों को खाने की कमी न हो, इसलिए बर्तनों और खाद्यान्न की व्यवस्था करनी चाहिए
  • बकरियों को समय-समय पर दवा देनी चाहिए
  • बकरियों के रहने की जगह को साफ़ रखना चाहिए
  • बकरियों के रहने की जगह की मिट्टी साल में एक बार निकालकर बदल देनी चाहिए

कौन सी नस्ल कि बकरी सबसे ज्यादा बच्चें देती है?

सोनपरी नस्ल पर रिसर्च करने वालीं साइंटिस्ट डॉ. चेतना गंगवार बताती हैं कि सोनपरी बकरी की एक सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये 22 फीसद केस में चार बच्चे तक देती है?

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment