bihar gaupalan yojana 2025 । true report in hindi ।

bihar gaupalan yojana

bihar gaupalan yojana – नमस्कार दोस्तोंं आज हम एक बार फिर से एक नई योजना को लेकर आये है जो बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा बिहार के सभी गांव में गाय पालन को प्रोत्साहित करने के लिए लाया गया है। जिसका नाम बिहार देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना है, जिसकी मंजूरी बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दिया है।

इस पहल के लिए बिहार के युवा युक्तियों जो भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से और जानते है कि किस तरह से इसका लाभ ले सकते है।

bihar gaupalan yojana एक नजर में-

योजना का नामbihar gaupalan yojana 2024
विभागपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार 
लाभ75% तक का सब्सिडी
आवेदन कौन कर सकता हैकृषक /पशुपालक/ बेरोजगार /युवा युवतियों /महिला 
वित्तिय वर्ष2024-25
आवेदन करने का तरिकाOnline
Official Websitehttps://dairy.bihar.gov.in/

इस योजना में आवेदन करने से पहले आइये जानते है कि इसके लिए पात्रता क्या है।

  • बिहार का स्थाई निवासी हो
  • उम्र 18 प्लस होना चाहिए
  • ग्रामीण क्षेत्र के किसान युवा युवतियों और महिलाएं इस योजना के लिए पात्र
  • सभी वर्गों के लोग आवेदन कर सकते हैं
  • दुधारू डेरी इकाई स्थापित करने में रुचि हो

bihar gaupalan yojana में कितना मिलेगा अनुदान 

इस योजना के लिए सरकार अलग अलग पैमाना तय किया है जो निम्न है।

साहीवाल थारपारकर और गिर गाय के लिए 40 से 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी
सामान्य वर्ग के लिए50% तक की सब्सिडी
एससी एसटी वर्ग के लिए75% तक की सब्सिडी
2 देशी गाय /हिफ़र2,42,000/-1,81,500/-1,21,000/-
4 देसी गयी /हिफ़र5,20,000/-3,90,000/-2,60,000/-

आइये अब जानते है कि इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज जरुरी है- • ऑनलाइन आवेदन की दो मूल छाया प्रति 

  • आधार कार्ड 
  • स्थापित करने हेतु जमीन की रसीद की छाया प्रति 
  • बैंक खाता पासबुक 
  • परियोजना लागत का छाया प्रति
  • संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षित प्रमाण पत्र
  • बैंक डिफाल्टर नहीं होने पर शपथ पत्र 

आवेदन करने के लिए अभी क्लिक करें- click here

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment