PwBD क्या है? और इसका full form क्या है true report in hindi 2016

PwBD

PwBD फुल फार्म क्या है?

PwBD – PwBD का पुरा नाम “Person with Benchmark Disability या बेंचमार्क विकलांगता वाला व्यक्ति  है। आखिर कौन होते है बेंचमार्क विकलांगता वाला व्यक्ति आइये जानते है कि किस तरह से इनको पहचानते है।

PwBD विकलांगता के उदाहरण क्या है?   

अंधापन, कम दृष्टि, श्रवण दोष, गति विकलांगता, बौनापन, बौद्धिक विकलांगता और मानसिक बीमारी। भाई अब तक हमने ये तो जान लिया की इसका उदाहरण क्या है लेकिन इसके लिए भी कोई ना कोई पात्रता तो सरकार द्वारा तय कि गई होगी तो चलिये उसे भी जान लेते है।

PwBD स्थिति के लिए पात्रता क्या है?

  • व्यक्ति की विकलांगता कम से कम 40% होनी चाहिए
    • यह प्रतिशत एक मेडिकल बोर्ड द्वारा तय किया जाता है
    • उसि के द्वारा ही विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है   
  • इस प्रमाण पत्र से अधिकांश सरकारी और गैर-सरकारी विकलांगता लाभों और कार्यक्रमों का लाभ उठाया जा सकता है।

अब आप यहा तक आ ही गये है तो अब इसके बारे में कैसे आवेदन करते है या इसका प्रमाण पत्र कहाँ से मिलेगा उसको भी जान लेते है।

प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

आप इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र/विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है इसके लिए हमने सरकार द्वारा जारी लिंक को निचे दे दिया है http://www.swavlambancard.gov.in/pwd/application

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment