बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ-“आइए कन्या के जन्म का उत्सव मनाएं। हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि अपनी बेटी के जन्मोत्सव पर आप पांच पेड़ लगाएं।” ये बात हमारे पीएम जी ने अपने गोद लिए हूवे जयापुर के नागरिकों से बोले।
नस्कार दोस्तो आज हम फिर से आपका आपके अपने पोस्ट मे स्वागत करता हूँ आज हम फिर से एक योजना जिसका नाम बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना है इसे हमारे पीएम जी ने हरयाणा से 2014 मेंं शूरु किया था। तो फिर चलिए देखते है इस योजना को कि यह क्या है और किस तरह से इस योजना का लाभ मिल सकता है तो चलिये शुरु करते है बिलकुल शूरुवात से।
एक नजर में-
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है और क्या है इसका नया नाम ?
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि शूरुवात साल 2015 मे मोदी सरकार द्वारा किया गया था यह योजाना भारत मे लैंगिक भेदभाव को मिटाने के लिए तथा नारी सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिये लाया गया था। इसको 100 करोड़ रुपए की धनराशि के साथ शुरू किया।
इसको शुरू करने का सबसे मुख्य कारण ही यही था की समाज मे बेटीयों को लड़को की तरह नहीं देखा जाता था, बल्कि कई बार तो बेटियों को पैदा होने से पहले ही मार देने कि घटनायें होती रही, जिससे भारत का 2011 का जनगणना तक प्रभावित हो गया था जो आजादि के बाद का अब तक का सबसे खराब स्तर रहा (918/1000)। यही कारण था की सरकार को एक देश व्यापी मुहिम चलानी पड़ी।
इस योजना को अब BADLAV (बेटी आपा धन लक्ष्मी और विजय-लक्ष्मी) के नाम से जाना जाएगा।
Beti Bachao Beti Padhao Yojana के उद्देश्य
तो आपने जान लिया कि यह योजना क्या है और इसको आखिर क्यो लाना पडा तो अब इसके उद्देश्य को भी देख लेते है कि आखिर इसके उद्देश्य क्या है-
- देश मे लैंगिक अनुपात को समाप्त करना है।
- लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव रवैये को समाप्त करना
- केवल जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू की
- सीधे तौर पर कोई आर्थिक लाभ नही
- बेटियों के जन्मोत्सव पर 5 पोधों का वृक्षारोपण के लिए बढ़ावा
- बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल
- बेटियों को जिम्मेदार बनाकर समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना
Beti Bachao Beti Padhao Yojana के मुख्य बिन्दु
आपने अब योजना के मुख्य उद्देश्य को भी देख लिया अब हम इसके मुख्य बिंदु को देखते है कि क्या क्या है- इस योजना को सरकार ने कई स्तर में लागू किया है जो निम्न है-
- प्रथम चरण मे 100 जिलो को शामिल
- नागरिकों जागरूक करने के लिए समय-समय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर जारी
- जिनका लिंगानुपात राष्ट्रीय लिंगानुपात से कम ऐसे 23 राज्यो के 87 जिले को सरकार द्वारा चयनित
- इनमे 8 राज्यो के 8 जिलो मेंं लड़कियों की जन्म दर मे कमी आई
- दूसरे चरण मे 11 राज्यो के 61 जिलो का चयन किया ( यहाँ का लिंगानुपात 918/1000 से भी कम था )
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से जुड़ी योजनाओ में आवेदन कैसे करें?
इस योजना से जुडी लगभग जरुरी बातो6 को जान ही लिया है अब हम देखेंगे कि इस योजना का लाभ लेने के लिए हमे आवेदन कौसे करने है तो सबसे पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज लेने होंगे जो निम्न प्रकार से है
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- सरकारी विभाग द्वार जारी आईडी
अब आपने ये भि देख लिया तो अब आवेदन की प्रक्रिया को भी देख ले कि किस तरह से कर सकते है। इसके लिये आपको सबसे पहले महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके वुमेन एम्पावरमेंट स्कीम का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज़ खुलेगा जिसमे आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ https://wcd.nic.in/bbbp-schemes से संबधित सभी योजनाओ के बारे मे जानकारी मिल जाएगी।
इस योजना से सम्बंधित जो अन्य योजनाएँ है जिसमें आप अपनी बिटीया का पंजिकरण कर सकते है वो निम्न है-
- सुकन्या समृद्धि योजना
- लाड़ली लक्ष्मी योजना
- बालिका समृद्धि योजना
- धनलक्षी योजना
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-