आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना 2025 with true report

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Aatmanirbhar Bharat Rojgar Yojana – ABRY) भारत सरकार की एक रोजगार प्रोत्साहन योजना है, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान बेरोजगारी की समस्या से निपटने और संगठित क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसे 1 अक्टूबर 2020 से प्रभावी रूप से लागू किया गया और 30 जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था।

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना उद्देश्य:

  • कोविड-19 के कारण बेरोजगार हुए लोगों को पुनः रोजगार देना।
  • नए रोजगार के अवसर पैदा करना।
  • संगठित क्षेत्र में EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) के दायरे को बढ़ाना।

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना मुख्य विशेषताएं

  1. सरकारी EPF योगदान में सहायता:
    • सरकार नए नियुक्त कर्मचारियों के लिए EPF अंशदान (12% कर्मचारी + 12% नियोक्ता) का भुगतान एक निश्चित अवधि तक करती है।
    • यह लाभ उन संस्थानों को मिलता है जिनमें 1,000 से कम कर्मचारी हैं
  2. योग्यता:
    • कर्मचारी का EPF में पहले रजिस्ट्रेशन नहीं होना चाहिए, या अगर पहले था तो सितंबर 2020 के बाद काम शुरू किया हो।
    • मासिक वेतन ₹15,000 या उससे कम होना चाहिए।
    • नियोक्ता को EPFO में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  3. लाभ अवधि:
    • सरकार यह योगदान दो साल तक देती है, बशर्ते कर्मचारी योजना की शर्तों पर खरा उतरता हो।

लाभार्थी कौन-कौन हैं?

  • कर्मचारी – जिन्हें नया रोजगार मिला हो और उनका वेतन ₹15,000 प्रति माह से कम हो।
  • नियोक्ता (Employer) – जो EPFO से पंजीकृत हैं और नए कर्मचारियों की भर्ती करते हैं।

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का क्रियान्वयन

  • इस योजना का संचालन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) द्वारा किया गया।
  • इसके अंतर्गत EPFO के पोर्टल के माध्यम से आवेदन व लाभ प्रदान किया जाता है।

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का लाभ कैसे लें?

  1. नियोक्ता को EPFO पोर्टल पर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  2. नए कर्मचारी का EPFO में UAN नंबर बनाना होता है।
  3. EPFO हर महीने स्वतः सरकार द्वारा निर्धारित अंशदान जमा करता है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment