जल जीवन मिशन
जल जीवन मिशन-नमस्कार दोस्तो आपका अपने पोस्ट में स्वागत है आज हम पीएम द्वारा शुरु किया गया एक योजना जल जीवन मिशन को लेकर आये है इस योजना के बारे हम सभी छोटी बडी बातें जानने कि कोशिश करेंगे तो चलिये शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।

इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई है ।यह एक महतवपूर्ण जन कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत ग्रामिण नागरिकों को नल का कनेक्शन दिया जा रहा हैं। इसको शीघ्र्ता से पूरा करने तथा अन्य उद्देश्यों के लिए सरकार ने इसमे सिधी नौकरियों का भी आयोजन की थी।
Contents
जल जीवन मिशन योजना लिस्ट के लाभ
सरकार कोइ भी योजना लाती है तो उसका कुछ न कुछ लाभ अवश्य होता है तो चलिए इसका भी लाभ देख लेते है की क्या है इसका लाभ नीचे जल जीवन मिशन के कुछ लाभों को देख सकते हैं –
- हर घर में नल से पानी की सुविधा मिलेगी,
- पानी लाने के लिए मीलों दूर नहीं जाना होगा
- हर घर को जल कनेक्शन
- स्वच्छ पानी मिलेगा
- बीमारियों से हमारी रक्षा
- जल की कमी की समस्या नहीं रहेगी
- महिलाओं को पानी लाने में होने वाली आम समस्याओं से मुक्ति
क्या आप भी जल जीवन मिशन मेंंआवेदन करना चाहते है?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो बस आपको इसके लिए निम्न काम को करना होगा जो नीचे बताई गयी है-
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- ‘विलेज’ नाम का विकल्प का चयन करें
- अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, और गाँव का चयन करें
- ‘शो’ बटन पर क्लिक करें
- प्रोफाइल व्यू खुलेगा
- वॉटर टेस्टिंग के लिए ट्रेनरों सहित ऑपरेशन और मेंटेनेंस स्टाफ में चयनित व्यक्तियों के नाम दिखेगा

इस तरह से आप अपने गाँव के लिए चयनित व्यक्तियों के बारे में जान सकते है। अब चलिए पुरे योजना को एक ही बार मे देखने का प्रयास करें-
जल जीवन मिशन एक नजर में
विभाग | लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग |
योजना का नाम | जल जीवन मिशन योजना |
अधिकार क्षेत्र | केंद्र सरकार की योजना |
योजना कब से प्रारंभ की गयी | 15 अगस्त 2019 |
योजना का लक्ष्य | वर्ष 2024 तक हर घर जल पहुॅचाना |
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया | ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण परिवार |
लाभार्थी वर्ग | सभी ग्रामीणों के लिए |
लाभार्थी का प्रकार/क्षेत्र | ग्रामीण |
लाभ की श्रेणी | जल-आपूर्ति करना |
आवेदन कहाँ करें | ग्राम की जल एवं पेयजल स्वच्छता समिति अथवा कार्यालय कार्यपालन मंत्री |
योजना अधिकारी | जिला जल एवं स्वच्छता समिति का सचिव |
समय सीमा | योजना के क्रियाशील होने के उपरांत |
आवेदन प्रक्रिया | ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण परिवार |
आवेदन शुल्क | शुन्य कोई आवेदन शुल्क नहीं |
अपील | राज्य जल एवं स्वच्छता समिति |
आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट | https://jaljeevanmission.gov.in |
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें।