मुख्यमंत्री किसान योजना की सूची 2024- 25 जारी। जाने क्या है आवेदन की पात्रता। true report with pdf |

मुख्यमंत्री किसान योजना
योजना का नाममुख्यमंत्री किसान योजना
कब शुरु हूआनुआखाई (Nuakhai) उत्सव के अवसर पर 8 सितम्बर 2024
किसने शुरु कियामुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
कहाँ शुरु हुआओडिशा के संबलपुर के गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय में 
लाभर्थी कौन होगाओडिशा के नागरिक
दुसरे जिला के पात्र होंगेनहीं
पात्रताराज्य का लघु एवं सीमांत किसान हो
लाभ4000 और 12500 भी
आधिकारिक वेबसाइट

मुख्यमंत्री किसान योजना– नमस्कार दोस्तो आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट मे स्वागत करता हूँ आज हम ओडिसा राज्य की एक योजना की बात करेंगे और जानेगे की क्या है इसके आवेदन करने के तरिके और कौन कौन लोग है इसके पात्रता के घेरे मे इसके साथ हम इस योजना के आरे मे भी जानेगे की क्या है मुख्यमंत्री किसान योजना 2024 तो चलिए शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।

मुख्यमंत्री किसान योजना– ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 8 सितंबर को मुख्यमंत्री किसान योजना की सूची 2024-25 जारी की है। इस योजना मे जो भी लाभार्थी ने आवेदन किया हो वे अब अधिकारियों द्वारा जारी लाभार्थी सूची की जांच करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली की मदद से आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर बस अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत दर्ज करके अपना नाम जान सकते है।िस योजना मे जो भी नागरिक चुने जाएँगे, उनका नाम ओडिशा सीएम किसान योजना की सूची में होगा।

प्रधानमंत्री किसान मानधन

क्या है मुख्यमंत्री किसान योजना

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए 8 सितंबर को मुख्यमंत्री किसान योजना (CM Kisan Yojana) की शुरुआत की यह योजना नुआखाई (Nuakhai) उत्सव के अवसर पर लांच की गई इस योजना मे राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के लघु एव्म सीमांत किसानो के साथ भूमिहीन किसानों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

इस योजना मे लघु एव्म सीमांत किसानो दो अलग-अलग किस्तों में 4000 रुपये की वित्तीय मदद प्रदान करेगी इतना ही नहीं ऐसे भूमिहीन किसान जो कृषि से जुड़ी गतिविधियों में काम करते हो उन सभी भूमिहीन कृषि परिवारों को 12500 रुपये की वित्तीय मदद करेगी जो किसानों को वित्तीय परेशानी की चिंता किए बिना अपनी खेती पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी। इस योजना के पहले किस्त के रूप में लगभग 46 लाख किसानों को ₹925 करोड़ की राशि जारी की गई है।

नोट-इस योजना के साथ ही मुख्यमंत्री ने एम्स कि स्थापना और बालभद्र योजना की भी घोषणा की, जो ओडिशा में जैविक खेती को बढ़ावा देगी. हालांकी एम्स के लिए अभी केंद्र से मंजूरी नही मिली है।

क्या है मुख्यमंत्री किसान योजना के उद्देश्य

मुख्यमंत्री किसान योजना मे वही किसान पात्र होंगे जो PM-KISAN योजना के पात्र न हो। मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत पात्र किसानों को कुल ₹4,000 की सहायता राशि दी जाएगी, जिसमें से पहली ₹2,000 नुआखाई के अवसर पर और शेष दुसरी ₹2,000 की राशिअक्षय तृतीया के दिन दिए जाएंगे। 

क्या है CM Kisan Yojana के लिए पात्रता मापदंड

अब जानते है की क्या है पात्रता इस योजना मे आवेदन करने के लिए।

  • आवेदक ओडिशा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ओडिशा राज्य का लघु एवं सीमांत किसान होना चाहिए।

क्या है CM Kisan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली बिल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

CM Kisan Yojana Odisha कैसे करें आवेदन

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को मुख्यमंत्री किसान वेब पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा- इसके लिए निचे बतये गये तरिके से आप घर बैठे भी आसानी से कर सकते है-

  • आधिकारिक वेबसाइट CM Kisan Yojana Odisha पर जाएं
  • अपनी व्यक्तिगत और भूमि की जानकारी भरें
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें
  • आवेदन की स्थिति भी देख सकते है

ओडिशा सीएम किसान योजना सूची 2024 ऑनलाइन देखें

चरण 1: सभी आवेदक जिन्होंने पहले ही योजना के लिए आवेदन कर दिया है, वे अब ओडिशा सीएम किसान योजना सूची 2024 ऑनलाइन जांचने के लिए आधिकारिक सीएम किसान वेबसाइट पर जा सकते हैं।

CM Kisan Yojana सूची के अंतर्गत कवर किया गया विवरण

  • कालिया आईडी
  • गांव का नाम
  • लाभार्थी का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • लिंग

सहायता के लिए आप सम्पर्क करें

  • कृषि विभाग से संपर्क करें
  • किसान जन सेवा केंद्रों में पंजीकरण कर सकते हैं
  • अधिक जानकारी के लिए कृषी समृद्धि हेल्पलाइन नंबर 155333 पर कॉल करें

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

Leave a Comment