संस्कृत छात्रवृत्ति / Sanskrit Scholarship 2024 apply online / What is the last date for Central Sanskrit scholarship? / Sanskrit Scholarship Login / sanskrit scholarship 2024-25
संस्कृत छात्रवृत्ति योजना – नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट मे स्वागत करता हूँ आज हम जिस योजना की बात करेंगे वह कोई आम योजना नही है बल्कि यह योजना हमारी सभ्यता की सबसे पुरानी भाषा को जीवनदान देने जैसा ही है। अब तक तो आप समझ ही गये होगें की हम किस भाषा की बात करते है और यह योजना किस तारह से उसे जीवनदान देगी अगर नही तो कोई बात नहीं हम आज उसी पे बात करेंगे तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।
विषयवस्तु
संस्कृत छात्रवृत्ति योजना क्या है
Sanskrit Scholarship– इस योजना को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी द्वारा शुरु किया गया है इस योजना को वे वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से एक योजना को शुभारंभ किये जिसका नाम Sanskrit Scholarship योजना है। यह कोई नई योजना नही है लेकिन इसका आकार बिल्कुल नया है और इसमे पहले केवल 300 छात्रों को ही स्कालरशिप दी जाती थी लेकिन इस सरकार ने ये सीमा को ही समाप्त करके इस बार 69195 विद्यार्थियों के लिए 5.86 करोड की छात्रवृत्ति की राशि जारी की है।
Sanskrit Scholarship योजना कब शुरु हुआ था
जैसा की हमने पहले ही बता दिया है कि यह योजना नई नही है बल्कि इस योजना को भारत सरकार ने संस्कृत आयोग (1956-1957) की सिफारिशों पर 15 अक्टूबर, 1970 को एक स्वायत्त संगठन के रूप में स्थापना किया गया, जिसका नाम था राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान। जिसे बाद मे भारत सरकार ने 7 मई, 2002 को इसे डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया गया ।
Sanskrit Scholarship योजना क्या उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करना और संस्कृत के विकास, प्रचार-प्रसार और संवर्धन को बढावा देना था। पहले इस योजना मे केवल मेधावी छात्रों को विश्वविद्यालय के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान कि जाती थी लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने यह प्रतिबंध हटा दिया जिससे इस योजना का लाभ उन सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा जो संस्कृत पढ़ेंगे ।
संस्कृत छात्रवृत्ति योजना की पात्रता क्या है?
यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को दी जाती है जिन्होंने संस्कृत/पाली/प्राकृत में न्यूनतम प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो और सभी विषयों में कुल मिलाकर जो निम्न है-
- सामान्य श्रेणी – 60%
- एससी/एसटी/दिव्यांग- 50%
- अन्य पिछड़ा वर्ग- 55%
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है और सटिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से बात कर सकते है।
संस्कृत छात्रवृत्ति योजना कब भरा जाता है?
पहले इसको हर साल जुलाई से अगस्त महीने के बीच पूरे भारत में इसको भरा जाता था लेकिन अब इसको जैसे हर छात्रवृत्ति का समय होता है उसी समय भरी जायेगी। हालांकी इस बात की अभी सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नही हुई है की कबसे इसको भरा जायेगा तो इसके लिए आप अपने स्कूल से सम्पर्क कर सकते है। What is the last date for Central Sanskrit scholarship?
Sanskrit Scholarship 2024 apply online
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
- ओडिशा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल
- अबुआ आवास योजना
- माझा लाडका भाऊ योजना
- ओडिशा ग्रामोदय योजना
- संकल्प पहल योजना
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here