PM Vidya Lakshmi Yojana / Vidya Lakshmi Portal college list PDF / vidya lakshmi education loan interest rate / vidya laxmi portal
PM Vidya Lakshmi Yojana– नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपक अपने पोस्ट में स्वागत करता हुँ आज हम जिस योजना के बारे मे बात करेंगे वह छात्रों के लिए है जैसा की हम सभी जानते है कि शिक्षा आज के युग में सबसे बड़ी संपत्ति है सरकार इसी को ध्यान में रख कर इस योजना को लायी है तो चलिये जानते है की यह योजना क्या है और इसके लाभ किस तरह से और कौन लोग ले सकते हैंं।
विषयवस्तु
जानें एक नज़र में-
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना / PM Vidya Lakshmi Yojana |
उद्देश्य | 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मुहैया करना |
ऋण राशि | ₹50,000 से ₹6.5 लाख तक |
किसने लागू किया | केंद्र सरकार |
ब्याज दर | 10.5% से 12.75% प्रति वर्ष |
लोन अदा करने की अवधि | 5 वर्ष |
पात्रता | मान्यता प्राप्त संस्थान में दाखिला हेतु |
दस्तावेज़ | शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ – आय ,जाति आदि |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन पंजीकरण |
क्या है Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana
PM Vidya Lakshmi Yojana– इस योजना का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मुहैया करना है जिससे, कोई भी जरुरत मंद और होनहार छात्र पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई न छोड़ सके। इसके लिए सरकार द्वारा, छात्रों को ₹6.5 लाख तक का शिक्षा लोन देने का प्रावधान किया गया है जिसे छात्र बहुत ही मामुली शर्तों के आधार पर चुका सके।
क्या है PM Vidya Lakshmi Yojana का उद्देश्य
PM Vidya Lakshmi Yojana– इस योजना को लाने का सरकार का सबसे अहम उद्देश्य यह है की देश का कोई भी छात्र अपनी आर्थिक स्थिति के कारण से उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे उसे शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिले। इसको सरकार द्वारा गरीब परिवार के बच्चों के लिए लायी गई है।
क्या है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ
इस योजना के कई लाभ हैं जो छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा लेने में सहायता करते हैं
- वित्तीय सहायता
- किफायती ब्याज दर
- सरल आवेदन प्रक्रिया
- छात्रवृत्ति के साथ ऋण सुविधा
- सरकारी समर्थन
क्या है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की पात्रता
इस योजना मे आवेदन के लिए छात्रों को निम्न मानदंडों को पूरा करना होगा
- भारतीय नागरिक हो
- शैक्षणिक योग्यता
- 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में कम से कम 50% अंक हो
- मान्यता प्राप्त संस्थान में दाखिला
- ऋण चुकाने की क्षमता
क्या है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए दस्तावेज़
PM Vidya Lakshmi Yojana में आवेदन करने के लिए, छात्रों के पास निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए-
- पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए कैसे और कहाँ आवेदन करें
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक साइट पे जाना होगा जो निम्न है-
- ऑफिशियल वेबसाइट Vidya Lakshmi Portal पर जाएं।
- पंजीकरण करें
- खाता सक्रिय करें
- लॉगिन करें
- आवेदन फॉर्म भरें
- दस्तावेज़ अपलोड करें
- बैंक चुनें
इतना अगर आप कर लेते है तो आपने इस योजना के लिए आवेदन कि सारी प्रक्रिया को पुरी कर लिए है।
vidya lakshmi education loan interest rate – 10.5% से 12.75% प्रति वर्ष
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
- सरस्वती साधना योजना
- मानव कल्याण योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- मधुबाबू पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here