Ahilyabai Holkar Scheme 2024 : महाराष्ट्र पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर महिला स्टार्ट अप योजना । true report with pdf in hindi।

Ahilyabai Holkar Scheme

Ahilyabai Holkar Scheme– नमस्कार दोस्तों आज एकबार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट में स्वागत हैं आज हम जिस योजना के बारे में बात करेंगे वह महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लायी गयी एक कल्याणकारी योजना हैं। आगे इस योजना मे हम जानेंगे की यह योजना क्या है और इसका किस तरह से और कौन लाभ ले सकता है, तो चलिये शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।

एक नज़र में जानें-

योजना का नामपुण्यश्लोक अहिल्या बाई होल्कर महिला योजना
कब शुरु हुआपीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम के दौरान 2024 में
किसने शुरु कियामहारष्ट्र सरकार
कहाँ शुरु हुआमहारष्ट्र में
पात्रता क्या हैमहिला ही स्टार्टअप की संस्थापक या सह-संस्थापक हो
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण करना
लाभ 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
आवेदन कैसे होगाआनलाईन

Ahilyabai Holkar Scheme– आज के बदलते दौर में महिलाओं को भी आगे लाया जा रहा है इसके लिए सरकार और समाज दोनों साथ मिल के काम कर रहे है जिसमें सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसी प्रयास में प्रधानमंत्री द्वारा महाराष्ट्र के वर्धा में ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना’ शुरू की गई है।

अहिल्या बाई होल्कर जयंती कब और क्यों मनाई जाती है?

Ahilyabai Holkar Scheme– अहिल्याबाई का जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के अहमदनगर के छौंड़ी गांव में हुआ था।अहिल्याबाईआ होलकर, 17वीं शताब्दी की ऐसी महिला है जिन्होंने किसी राजघराने में जन्म ना लेकर भी कई सालों तक शासन किया और वह भारत के मालवा साम्राज्य की मराठा होलकर महारानी बनी थीं।

इनके नाम को अमर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने इनके सम्मान में अहमदनगर का नाम बदलकर ‘अहिल्या नगर’ कर दिया है। इनके नाम पे ही प्रत्येक वर्ष 31 मई अहिल्या बाई होल्कर जयंती मनाई जाती है। इसके साथ ही सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदल कर सम्भाजी कर दिया जिसका अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजुरी दे दिया है।

Ahilyabai Holkar Scheme क्या है जानें विस्तार से-

Ahilyabai Holkar Scheme – इस योजना को महाराष्ट्र में शुरवात की गई है जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण करना और नए उद्योग धंधे को बढ़ावा देना है। इसको सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करके इस योजना मे जान डाल दिए। इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम के दौरान राज्य की महिलाओं को एक नई सौगात दी है।

Ahilyabai Holkar Scheme के क्या है उद्देश्य

Ahilyabai Holkar Scheme-इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं के नेतृत्व वाले किसी भी स्टार्टअप को शुरुआती चरण का समर्थन दिया जाएगा जिसके लिए 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भी देने की सरकार की तरफ से बात की गई है।
 जैसा की हम सभी जानते है की कोई भी कारोबार या उद्यम शुरू करने के लिए काफी पैसे की जरुरत पड़ती है। इसीलिए, किसी भी कारोबार की शुरुआत करना और उसको निरंतरता के साथ आगे जारी रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

इन्ही सब परेशानी के निदान और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने को ध्यान में रख के Ahilyabai Holkar Scheme की शुरुआत की गई है। सरकार का यह उद्देश्य है कि यह योजना महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनने में मदद सहायक होगी। 

कौन होगा अहिल्यादेवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना के लिए पात्र

  • महिला ही स्टार्टअप की संस्थापक या सह-संस्थापक हो
  • महिला की हिस्सेदारी कम से कम 51 फीसदी हो
  • महिला के नेतृत्व में स्टार्टअप एक साल पुराना हो
  • सालाना टर्नओवर 10 लाख से 10 करोड़ रुपये के बीच हो
  • महारष्ट्र सरकार की किसी योजना से वित्तीय लाभ उठा चुके हैं वे पात्र नहीं होंगें
  • 25 फीसदी पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित

ऐसे करें आवेदन अहिल्यादेवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना में

इसमे आवेदन करने के लिये आपको कोई शुल्क नही देना होगा इसके लिए बस आपको आनलाईन आवेदन करना होगा इसके लिए हमने निचे आधिकारिक वेबसाईट का लिंक दे दिया है

  • आधिकारिक वेबसाइट www.msins.in 
  • इसमे आवेदकों का चयन योजना की निर्धारित मापदण्ड के अनुसार किया जाएगा
  • पात्र स्टार्टअप को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान किया जायेगा

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

Leave a Comment