विषयवस्तु
Bachat Lamp योजना (बीएलवाई)– नमस्कार दोस्तों आज हम एक पुरानी योजना को लेकर आये है जो की अब उजाला UJALA योजना के नाम से जाना जा रहा है इस योजना को ऊर्जा-कुशल प्रकाश व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कम मूल्य पर एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे बिजली की बचत की जा सके।
- CFL- कॉम्पैक्ट फ़्लोरोसेंट लाइट
- LED- लाइट एमिटिंग डायोड
Bachat Lamp योजना के बारे में और ज़्यादा जानकारी
- बीएलवाई योजना को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने विकसित किया है.
- इस योजना के तहत, सीएफ़एल बल्ब को तापदीप्त बल्बों के बराबर कीमत पर दिया जाता है.
- इस योजना के तहत, गुणवत्ता वाले और लंबे समय तक चलने वाले सीएफ़एल बल्ब दिए जाते हैं.
- इस योजना के तहत, वितरण कंपनियां सीएफ़एल बल्ब वितरित करने में मदद करती हैं

Bachat Lamp योजना उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य घरों को ऊर्जा कुशल CFL लाइटबल्ब का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो बल्बों के समान लागत पर गुणवत्ता वाले CFL को आवासीय घरों में वितरित करना है। जो हमारे 2070 के शुन्य कार्बन को पुरा करने में सहायता करेगा।
इस योजना को सुचारू रूप से चलाने में BEE समग्र समन्वयक है, जबकि वितरण कंपनियां CFL लैंप के वितरण में सहायता करती हैं। 2013 तक, 29 मिलियन CFL वितरित किए गए हैं, जिससे 415 मेगावाट की उत्पादन क्षमता की बचत हुई है। और इसी तरह से आज हम हमारे चारों तरफ बिजली को पहुचा चुके है ।
जहाँ पहले बहुत कम समय के लिए बिजली आ पाती थी तो वही अब बहुत ही कम समय के लिए बिजली जा पाती है, और ये सब हुआ है कम खपत वाले बिजली से चलने वाले उपकरण का उपयोग करने से।
Bachat Lamp योजना में कैसे करें आवेदन
- आधार कार्ड या एक आईडी प्रूफ के साथ अड्रेस प्रूफ
- क्षेत्र के पावर हाउस से फॉर्म लेले
Bachat Lamp योजना
- अगर आप इस योजना के बारें में जानकारी चाहते है तो सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर्स से जानकारी ली जा सकती है
- अपने क्षेत्र के डिस्ट्रिब्यूशन पॉइंट्स जानने के लिए उजाला योजना की ऑफिशल वेबसाइट http://www.ujala.gov.in पर जाएं
- आप 18001803580 पर कॉल भी करके जानकारी ले सकते हैं।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-

जानें