Balika Samriddhi Yojana 2024 in hindi । बालिका समृद्धि योजना 2024 हिंदी में detailed case study

Balika Samriddhi Yojana- नमस्कार दोस्तों आपका आपके पोस्ट में स्वागत है आज हम फिर से बेटियों के कडी में एक और सरकार की योजना को लेकर आये है ये योजन भी देश में उनकी जीवन प्रत्यासा को उच्च करने के लिए लाई गयी है। विकासशील देशों में तेजी से वैश्विक प्रगति के बाद भी, लिंग असमानताएं बनी हुई हैं।

Balika Samriddhi Yojana

भारत जैसे विशाल देशों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतीयों में से एक महिलाओं और लड़कियों की निरंतर सिमटता जीवन है. लड़कीयों को सशक्त बनाने और उनके सम्पुर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र सरकार द्वारा बालिका समृद्धि योजना शुरू की।तो दोस्तो आइए इस योजना से जुडी तमाम छोटी बडी जानकारीयों को देखते है तो चलिये शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।

Balika Samriddhi Yojana 2024 क्या है जानें विस्तार से ?

Balika Samriddhi Yojana 2024 को भारत सरकार द्वारा 2nd October 1997 में शुरू की गई यह एक सामाजिक कल्याण की योजना है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के शिक्षा,स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना और गरीब परिवारों मेंं जन्मी बेटियों के भविष्य के लिए निवेश करने को लेकर प्रोत्साहित करना। इस योजना से बाल विवाह को भी रोकने मे सहयता मिलती है जिस कारण लिंग समानता को बढ़ावा मिलता है।

यह योजना बेटियों के नाम पर बैंक में खाता खोलने के लिए अभिभावको को प्रेरित करके वित्तीय समावेशन पर भी ध्यान केंद्रित करता है. जिससे बेटियों को बेहतर जीवन जीने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए सक्षम बनाया जा सके।

Balika Samriddhi Yojana 2024 के क्या क्या लाभ है?

अब हम इस योजना से जुडे लाभों को देखते है इस में हमेंं बालिका की शिक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने जैसे विभिन्न लाभ देखने को मिलता है जो निम्न है-

  • फाइनेंशियल सहायता
  • विवाह में देरी करने के लिए प्रोत्साहन
  • फाइनेंशियल समावेशन को बढ़ावा देना
  • कौशल विकास
  • स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता
  • सशक्तीकरण परिवार
  • रु. 500 से लेकर अधिकतम रु. 1000 तक की आर्थिक सहायता

Balika Samriddhi Yojana 2024 डिलीवरी के बाद आर्थिक मदद देगी सरकार


Balika Samriddhi Yojana 2024 में बेटी के जन्म पर मां को डिलीवरी के बाद 500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है और बाद में बच्ची की कक्षा 10 तक की पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से हर कक्षा में कुछ रुपये की वित्तीय सहायता की जाती है जो निम्न है-

  • कक्षा 1 से लेकर 3 तक – 300 रुपये सालाना
  • कक्षा 4 के लिए – 500 रुपये
  • कक्षा 5 के लिए – 600 रुपये
  • कक्षा 6 और 7 के लिए – 700 रुपये सालाना
  • कक्षा 8 के लिए – 800 रुपये
  • कक्षा 9 और 10 के लिए – 1000 रुपये सालाना

बालिका समृद्धि योजना के लिए पात्रता क्या है?

Balika Samriddhi Yojana 2024 के लिए भी कुछ पात्रता निर्धारीत है ताकि इसको केवल पात्र परिवार ही लाभ ले सके तो चलिए देखते है कि आखिर क्या है पात्रता-

  • गरीबी रेखा के नीचे ग्रामीण परिवार BPL कार्डधारक
  • 15 अगस्त 1997 को या उसके बाद जन्म
  • अधिकतम दो लड़कियों को नामांकन
  • शहरी परिवार,फलों के विक्रेताओं आदि की बेटियां भी पात्र

Balika Samriddhi Yojana 2024 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट?

अब तक हमने इस योजना के बारे मे लगभ सब कुछ जान ही लिया है । अब हम आवेदन करने के बारे में भी जान लेते है लेकिन उससे पहले हमें आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज अपने पास रखने होंगे तो पहले उसको देख लेते है की क्या है

  • आधार कार्ड/ वोटर ID/पासपोर्ट
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • BPL (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड
  • अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • माता-पिता के लिए व्यवसाय का प्रमाण

बालिका समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 2024 में कैसे करें?

इस योजना मे हम आवेदन दोनो तरह से कर सकते है पहले हम आवेदन आनलाईन के लिए बात करते है की कैसे करे तो चलिए देखते है की तरह से करना है

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in पर विजिट करें
  • विवरण प्रदान करके अकाउंट बनाएं
  • बच्चे, परिवार और आय के विवरण दे
  • पहचान, निवास और आय के प्रमाण सहित आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
  • अब सबमिट कर दे
  • अधिकारी जानकारी को सत्यापित करेंगे
  • अप्रूव हो जाने के बाद, फाइनेंशियल सहायता और शैक्षिक सहायता जैसे लाभ सीधे जिस्टर्ड बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा

नोट- आवेदन करने के लिए, व्यक्ति निर्धारित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या अंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऑफलाइन भी कर सकते हैं

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें।

1 thought on “Balika Samriddhi Yojana 2024 in hindi । बालिका समृद्धि योजना 2024 हिंदी में detailed case study”

Leave a Comment