Acharya Chanakya Kaushal Vikas yojana – नमस्कार दोस्तो आज एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट में स्वागत है आज हम जिस योजना की बात करेंगे उसको हमारे प्रिय माननिय पीएम जी द्वारा महाराष्ट्र में लांच किया गया है। आज हम इस योजना के बारे में जानेगे की यह क्या है और इसका लाभ किस तरह से और कौन से लोग ले सकते है। तो चलिए शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।
विषयवस्तु
योजना का नाम | Acharya Chanakya Kaushal Vikas yojana |
किसने शुरु किया | प्रधानमंत्री जी के द्वारा |
कब शुरु हुआ | विश्वकर्मा दिवस पर |
कहा शुरु हुआ | महाराष्ट्र में |
धन का आवंटन | सालाना 150 करोड़ रुपये का बजट |
लाभ क्या होगा | उच्च गुणवत्ता वाले मानव संसाधन विकसित करना |
किसको लाभ होगा | 4 लाख युवाओं को |
आवेदन कैसे कर सकते है | आनलाईन |
आधिकारिक वेबसाईट | https://www.acharyasdc.in/ |
Acharya Chanakya Kaushal Vikas yojana– भाजपा सरकार का यह तीसरा कार्यकाल है और इन तीनो कार्यकालों में उन्होने बहुत से महत्वपुर्ण योजनाएं ले कर आते रहे है जिससे देश के हज़ारो युवाओं को लाभ मिला है। आज जिस योजना की हम बात कर रहे है वो भी उन्ही सब योजनाओं की तरह है और इससे भी हमारे देश के युवाओं को लाभ मिलेगा और वो भी खासतौर से महाराष्ट्र के युवाओं को।
क्या है यह योजना
भारत बहुत पहले से ही कौशल मे सबसे बेहतर था जिसका जीता जागता उदाहरण हमारे हस्तशिल्प कलाओं को देख कर समझ सकते है। बस इसी बात को ध्यान में रख के सरकार ने भारत के युवाओं के लिए यह योजना लायी है आज के दौर में केवल पढाई ही काफी नही रह गया है इसके साथ साथ युवाओं को कोई ना कोई कौशल भी सीखनी पड रही है।
बस इसी बात को ध्यान मे रख के प्रधानमंत्री जी के द्वारा महाराष्ट्र सरकार ने 1000 कॉलेजों में Acharya Chanakya Kaushal Vikas Kendra की स्थापना कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य कौशल विकास को अकादमिक शिक्षा के साथ जोडना है जिससे उच्च गुणवत्ता वाले मानव संसाधन विकसित हो सकें। इसके लिए सरकार ने सालाना 150 करोड़ रुपये का बजट रखी है, जिससे 4 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसी के साथ महिलाओं के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश से महिला उद्यमियों को पुण्य श्लोक अहिल्या देवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना की भी शुरुवात किये अगर आपने अभी तक इसको नही पढा है तो जाके आप मेरे ब्लोग मे पढ सकते है।
Chanakya Kaushal Vikas Yojana में आवेदन के लिए क्या करें
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- पंजीकरण करें
- फॉर्म भरें
- दस्तावेज अपलोड करें
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- कौशल विकास प्रमाण पत्र
- सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं
- सबमिट करें
- सबमिट करने के बाद, आपको एक रसीद मिलेगी इसमें आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा जिसे सम्भाल के रख ले।
Chanakya Kaushal Vikas Yojana
आधिकारिक वेबसाईट- https://www.acharyasdc.in/
आवेदन की स्थिति कैसे जांचें
आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Track Your Application Status” पर क्लिक करके देखना होगा जिसके लिए वह आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर मांगेगा जो रसीद मे होगा उसको डाल के देख सकते है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
- मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना
- कृषक ओडिशा योजना
- NPS वात्सल्य योजना
- हिम-उन्नति योजना
- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here