CM-SATH YOJANA 2024 । उच्च शिक्षा के लिए मेधावी छात्रों को मिलेंगे 60,000 । true report with pdf ।

CM-SATH YOJANA – नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट मे स्वागत करते है आज हम जिस योजना की बात करेंगे वह योजना त्रिपुरा के छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस लेख मे हम आगे जानेगें की यह क्या है और इसका लाभ कौन और किस तरह से ले सकता है। तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।

CM-SATH YOJANA

CM-SATH YOJANA- एक नज़र में

योजना का नामसीएम -साथ योजना / CM-SATH YOJANA
किसने शुरु कियामुख्यमंत्री माणिक साहा
कहाँ शुरु हुआत्रिपुरा
कब शुरु हुआसितम्बर 2024
धन का आवंटनपहले वर्ष में 1.20 करोड़ रुपये
दूसरे वर्ष में 2.40 करोड़ रुपये
तीसरे वर्ष से 3 करोड़ रुपये
पात्र कौन होगाकेवल त्रिपुरा के छात्र
कितने छात्र पात्र होंगे 200 छात्र
लाभ कितना मिलेगा5000 मासिक या 60 हज़ार सलाना
उद्देश्य क्या हैउच्च शिक्षा के लिए मेधावी छात्रों को वित्तिय सहायता देना
किसको लाभ मिलेगाराज्य के मेधावी छात्र-छात्राएं
आवेदन कौन कर सकता हैकेवल त्रिपुरा के छात्र-छात्राएं
आवेदन का स्वरूपजल्द ही
आवेदन के लिए वेबसाईटजल्द ही

क्या है CM-SATH YOJANA

 CM-SATH YOJANA –अगर हम इतिहास के पन्नों को पलटे तो देखेंगे की कोई भी राज्य या देश शक्तिशाली बना है तो इसके पिछे शिक्षा का बहुत ही बडा हाथ रहा है चाहे वह एक छोटा सा देश ही क्यों ना हो जैसे इजराईल। तो बस इसी बात को भारत ने अपने योजनाओं में लाने का प्रयास कर रहा है जैसे अभ्युदय योजना। अगर आप इस योजना के बारे मे नही जानते तो इस पोस्ट के अंतिम में उसका लिंक दे दुंगा आप उसे पढ सकते है।

अब हम बात करते है त्रिपुरा की सीएम साथ योजना के बारे में। यह योजना त्रिपुरा सरकार के द्वारा राज्य के होनहार  विद्यार्थियों के लिए लायी गई एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार मेधावी छात्रों को छात्रवृति प्रदान करेगी। इस योजना में सरकार 5000 रूपये की मासिक या 60 हज़ार सलाना छात्रवृत्ति के तौर पे देगी। इस योजना में विभिन्न स्तरों से कुल 200 छात्रों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जायेगा।

क्या है CM-SATH YOJANA के उद्देश्य

हर योजना की तरह इस योजना को लाने का भी सरकार का कुछ उद्देश्य है ।सरकार का मुख्य उदेश्य राज्य के मेधावी छात्रों का हौशला बढाना है। सरकार द्वारा छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति, ऋण, और अन्य प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान करके छात्रों को आगे पढने के लिए प्रोत्साहन देने का काम करेगी।

क्या है इस योजना के पात्रता मापदण्ड

हालांकि हमने पहले ही इसके बारे में बता चुके है लेकिन अब हम इस योजना के पात्रता के बारे में विस्तार से जानेंगे की आवेदन के लिए लाभार्थी के पास क्या पात्रता होनी चाहिये। इसके लिए लाभार्थी को निम्न बातों का ध्यान रखना होगा-

  • त्रिपुरा का स्थायी निवासी हो
  • शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर मेधावी विद्यार्थियों का चयन
  • 100 विद्यार्थियों का चयन कक्षा 10
  • 100 विद्यार्थियों का चयन कक्षा 12
  • आवेदक को माध्यमिक स्तर या उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शिक्षा प्राप्त करनी होगी
  • राज्य से 200 छात्रों का चयन
    • ब्लॉक स्तर से 152 छात्र-छात्राएं
    • नगर पंचायत स्तर से 12 छात्र
    • नगर परिषद स्तर से 26 छात्र
    • अगरतला नगर निगम स्तर से 10 छात्र
  • लाभार्थियों का अंतिम चयन प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा होगा।

अब हम जानते है की इसके लिए क्या क्या दस्तावेज जरुरी है।

क्या है सीएम साथ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

अब तक हमने इसके पात्रता के बारे में जान लिया है, तो अब हम जानते है कि इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • आवेदन फार्म
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 के आवेदकों के लिए माध्यमिक परीक्षा की मार्कशीट।
  • कक्षा 12 के आवेदकों के लिए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की मार्कशीट।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण
  • पासपोर्ट आकार के फोटो

CM-SATH YOJANA 2024 में आवेदन कैसे करें

इसके लिए अभी आपको इन्तजार करना होगा क्योंकि यह योजना हाल ही में सरकार द्वारा शुरू की गयी है और इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक वेबसाइट भी जारी नहीं की गयी है। आगे जैसे ही इस योजना में आवेदन से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होती है , हम इस लेख में उसको तुरन्त संशोधन कर देगे इसके लिए आपको हमारे साथ जुडे रहना होगा इसके लिए आप अपना नाम और इमेल के द्वारा हमसे जुड सकते है।

आधिकारिक वेबसाइट https://ica.tripura.gov.in/

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी जानें

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

Leave a Comment