Delhi Mahila Samman Yojana 2024 । महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता । true report in hindi ।

delhi mahila samman yojana apply online 2024 / mukhyamantri mahila samman yojana online apply / mukhyamantri mahila samman yojana official website

Delhi Mahila Samman yojana

Delhi Mahila Samman yojana– नमस्कार दोस्तो आज हम एक बार फिर से एक नई योजना को लेकर आपके सामने आये है इस योजना को दिल्ली सरकार द्वारा लाया गया है जो वहाँ के महिलाओं से जुडी है। तो आइये जानते है कि यह योजना क्या है और इस योजना में किसको और क्या फायदा होने वाला है।

Delhi Mahila Samman yojana / महिला सम्मान योजना क्या है?

Delhi Mahila Samman yojana– हम इस योजना की बस मुख्य मुख्य बातों पर ही बात करेंगे इससे आप फालतु के बातों में अपना समय ना खराब करें।

  • दिल्ली सरकार ने राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देने के लिए महिला सम्मान योजना की घोषणा किया है। जो भी महिला 18 साल की उम्र पूरी कर ली हो वह इस स्कीम के दायरे में आएगी।
  • इस योजना को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसम्बर 2024 को इस योजना का ऐलान किया। यानी आप इस योजना मे अपना आवेदन य पंजिकरण 12 दिसम्बर से ही करा सकेंगे।
  • जो की चुनाव बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम को बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा।

इन्हे भी पढे- उद्योगिनी योजना

इसी तरह की योजना कुछ दिन पुर्व आटो चालको के लिए लाये थे जो निम्न है-

  • ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे
  • होली-दिवाली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए देंगे
  • 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराया जाएगा
  • ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का पैसा दिया जाएगा

कैसे मिलेंगे Delhi Mahila Samman yojana में 1 हज़ार रुपये?

हालांकि, इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो 2100 रुपये का होगा। पहले केवल 1000 के लिए आवेदन होना था लेकिन महंगाई को देखते हुए कैबिनेट में इस पर चर्चा करके 2100 कर दिया गया तो अब 2100 प्रति माह के लिए रजिस्ट्रेशन होना है।

महिला सम्मान योजना की पात्रता क्या है?

महिला सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता भी है जैसे इस योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो दिल्ली की आधिकारिक वोटर हैं, तथा वे महिलाएं जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है वही इस योजना का लाभ ले सकती हैं। 

किसे मिलेगा Delhi Mahila Samman yojana का लाभ?

  • 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रति महीना 1000 की राशि मिलेगी
  • योजना के लिए योग्य वे महिला होंगी जो अभी सरकार की किसी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं
  • सरकारी कर्मचारी न हो तथा इनकम टैक्स नहीं देती हो
    • स्कीम के लिए पात्र महिला को एक फॉर्म भरना होगा और सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा कि वह किसी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है, सरकारी कर्मचारी नहीं है और इनकम टैक्स पेयर नहीं है।
  • फॉर्म के साथ हर महिला को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी।

अभी इस योजना की आअधिकारिक साइट नही लांच किया गया है।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

Delhi district website- click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment