Employment linked incentive scheme 2025 । with true report ।

Employment linked incentive

Employment Linked Incentive Scheme (ELI Scheme) एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य भारत में नए रोजगार के अवसर पैदा करना और श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा बढ़ाना है। यह योजना भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाई जाती है।

इस योजना का पूरा नाम है:

Atmanirbhar Bharat Rojgar Yojana (ABRY)

(Employment Linked Incentive Scheme के नाम से भी जाना जाता है)

Employment linked incentive: launch date

1 अक्टूबर 2020 से लागू और शुरू में इसे 2 साल के लिए (2020–2022) शुरू किया गया था, लेकिन इसे आगे भी बढ़ाया गया।

मुख्य विशेषताएं: Employment linked incentive scheme

विषयविवरण
लाभार्थीवे कर्मचारी जो 1 अक्टूबर 2020 के बाद नौकरी पर रखे गए
योग्यता– EPF में रजिस्टर्ड कंपनी
– कर्मचारी की सैलरी ₹15,000/महीना से कम
– पहले EPF में रजिस्टर्ड न हो
सरकार द्वारा योगदान– EPF अकाउंट में 2 साल तक सरकार का योगदान
👉 12% कर्मचारी का + 12% नियोक्ता का हिस्सा
पंजीकरण कैसे करेंEPFO (Employees Provident Fund Organisation) पोर्टल के माध्यम से

Employment‑Linked Incentive (ELI) Scheme

  • केंद्रीय कैबिनेट ने ₹1 लाख करोड़ के रोजगार‑लिंक्ड इंसेंटिव पैकेज को मंज़ूरी दी है, जो अगस्त 2025 से जुलाई 2027 तक लागू रहेगा
  • पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को एकमुश्त ₹15,000, तथा नियोक्ताओं को हर नए कर्मचारी पर मासिक ₹3,000 का सब्सिडी मिलेगा
  • लक्ष्य: 35 लाख नौकरियाँ सृजित करना और पहली बार कार्यरत युवाओं को समर्थन देना।

Employment linked incentive

Employment linked incentive schemes का उद्देश्य:

  • COVID-19 महामारी के बाद नौकरियों में आई गिरावट की भरपाई करना।
  • संगठित क्षेत्र में नए कर्मचारियों की भर्ती को बढ़ावा देना।
  • श्रमिकों को EPF (Employees’ Provident Fund) में सरकार की ओर से योगदान देना।

किन कंपनियों को लाभ मिलेगा:

  • वे संस्थान जो EPFO के अंतर्गत पंजीकृत हैं।
  • जिन्होंने 1 अक्टूबर 2020 से 30 जून 2021 के बीच नए कर्मचारी रखे।
  • न्यूनतम 50 कर्मचारियों वाली कंपनी में कम से कम 5 नए लोगों की भर्ती होनी चाहिए।

दस्तावेज़ आवश्यक:

  • कर्मचारी का आधार कार्ड
  • UAN (Universal Account Number) – EPF अकाउंट के लिए
  • बैंक खाता विवरण
  • ईमेल और मोबाइल नंबर

लाभ: Employment linked incentive

  • रोजगार बढ़ावा
  • EPF में सरकार की मदद
  • उद्योगों को भर्ती के लिए प्रोत्साहन
  • कर्मचारी की सेवा की सुरक्षा और भविष्य निधि

ऑनलाइन पोर्टल:

👉 https://www.epfindia.gov.in

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment