Government Health Insurance नमस्कार दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से आपके अपने पोस्ट मे स्वागत है, आज हम भारत सरकार की स्वास्थ से सम्बंधित जितनी भी योजना है उनमे से कुछ महत्वपुर्ण योजनाओं को लेकर आए है तो चलिए इन योजनाओं के नामों को पहले जान लेते है अगर आपको इनके बारे मे और अधिक जानना हो तो इसके बारे मे हम हर योजना के लिए अलग से पोस्ट लाते रहेंगे तब तक के लिए आप इनके नाम जान ले तो चलिए फिर शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।
विषयवस्तु
Government Health Insurance list 2024
जैसा की मैंए पहले ही बता दिया था की हम इस लेख मे किस योजना की बात करेंगे फिर भी हम आपको बता दे रहे की इसमे हम स्वास्थ्य से सम्बंधित योजना की सूचि के बारे मे बात करेंगे और देखेंगे की सरकार ने अब तक कितनी स्वास्थ्य से सम्बंधित योजनाए लेकर आए है। देर ना करते हुए हम आप सबको लिस्ट के नाम देरहे है जो निम्न लिखित है-
- आयुष्मान भारत योजना
- आधिकारिक साईट के लिए जायें।
- आवाज़ स्वास्थ्य बीमा योजना
- आम आदमी बीमा योजना
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
- केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS)
- मुख्यमंत्री समग्र बीमा योजना
- रोजगार राज्य बीमा योजना
- करुणा स्वास्थ्य योजना
- महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
- मुख्यमंत्री अमृतम योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- डॉ वाईएसआर आरोग्यश्री हेल्थ केयर ट्रस्ट आंध्र प्रदेश राज्य सरकार
- तेलंगाना राज्य सरकार : कर्मचारी और पत्रकार स्वास्थ्य योजना
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
- सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना
- यशस्विनी स्वास्थ्य बीमा योजना
- जनश्री बीमा योजना
- राजीव आरोग्यश्री सामुदायिक स्वास्थ्य बीमा योजना (RACHI)
- पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here