Har Ghar Durga Abhiyan 2024 । क्या है Maharashtra सरकार द्वारा शुरु किया गया योजना जानें आसान भाषा में । true report with pdf in hindi।

Har Ghar Durga Abhiyan

Har Ghar Durga Abhiyan– नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से आपके पसंदीदा वेबसाइट govschemes.net पे आपका स्वागत करता हुं आज हम फिर से एक और ऐसी योजना जो महिलाओं के लिए है और उसको महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाया गया है पे चर्चा करेंगे और जानेंगे कि यह योजना क्या है और इसके लिये कौन कौन से लोग पात्र है तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।

Har Ghar Durga Abhiyan एक नज़र में

योजना का नामहर घर दुर्गा अभियान 2024
कहाँ शुरु हुआमहाराष्ट्र में
किसने शुरु कियालोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने
पात्र कौनराज्य कि महिलायें
लाभ किसकोमहिलाओं को
उद्देश्य क्या हैमहिलाओं को आत्मरक्षा का पाठ पढाना
कब लांच होगामहाराष्ट्र चुनाव की घोषणा से ठीक पहले शुरुआत यानी नवम्बर में
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही…
pdf हां

क्या है Har Ghar Durga Abhiyan योजना जानें विस्तार से

 हर घर दुर्गा अभियान – यह योजना लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा महाराष्ट्र से शुरु किया गया है जो आने वाले समय मे पुरे देश के लिए एक दिशा निर्देश का काम करेगा।यह योजना लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई एक पहल है। यह अभियान महाराष्ट्र के हर शहर की लड़कियों के लिए है। इस अभियान के जरिए हर महिला को सशक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के सरकारी औद्योगिक संस्थानों में युवतियों को निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

योजना का पहल की पुष्टि

महाराष्ट्र में ‘हर घर दुर्गा’ अभियान की पहल एकनाथ शिंदे सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने न्यूज 18 को बताया है कि ‘जैसे कि हम नवरात्रि मनाने की तैयारी कर रहे हैं, जो शक्ति की प्रतीक और बुराई का नाश करने वाली देवी दुर्गा को समर्पित त्योहार है, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे समाज के हर घर में एक मजबूत और सशक्त दुर्गा हो, जो गलत काम करने वालों के खिलाफ लड़ सके।’ उनके मुताबिक, ‘यही हमारी ‘हर घर दुर्गा’ अभियान की भावना है।’ यह योजना लोकसभा स्पीकर की अगुवाई में लॉन्च हुआ।

Har Ghar Durga Abhiyan योजना का उद्देश्य क्या है

Har Ghar Durga Abhiyan– इस अभियान के तहत राज्य भर के सरकारी औद्योगिक संस्थानों में युवतियों को निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण व्यापक होगा, जिसे पूरे वर्ष में सप्ताह में 2-3 बार आयोजित किया जाएगा। सरकारी औद्योगिक संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं के अलावा अन्य महिलाएं भी इसमें भाग ले सकती हैं।” सरकार इस योजना को विषय से जोडना भी चाहती है जिससे इसको नियमित पाठ्यक्रम में पढाया जा सके।

इस अभियान के तहत प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह विभिन्न विषयों के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, उसी तरह आत्मरक्षा की कक्षाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। इसी विचार के तहत ‘हर घर दुर्गा’ अभियान की शुरुआत की गई है।

सरकार की आधिकारीक साइट

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment