SBI Har Ghar Lakhpati yojana -SBI ने लॉन्‍च की दो धांसू स्‍कीम… जानिए और क्‍या खास । with true report 2024 ।

Har Ghar Lakhpati

विषयवस्तु

SBI Har Ghar Lakhpati yojana

SBI Har Ghar Lakhpati yojana– नमस्कार दोस्तो आज हम एक बार फिर से एक अनोखा योजना को लेकर आये है जो कि स्टेट बैंक का है। जी हा ये योजना SBI का ही है जो हर घर लखपति के नाम से शुरु कि गई एक नई RD स्कीम की है। इसी के साथ ही SBI कि एक और योजना है जिसका नाम SBI पेंट्रोस योजना है इन दोनो योजना में एक निश्चित समय के लिए हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट जमा होता है।

इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों में बचत की आदत पडे जिससे आने वाले समय मे उसका फायदा ले सकेंगे। इस स्कीम के तहत कोई भी सिंगल या ज्वॉएंटली अकाउंट खुलवा सकता है। इसमें आप तीन से दस साल की अवधि के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। अगर समय से पहले निकासी के लिए 0.50 परसेंट जुर्माना देना होगा. अगर प्रिंसिपल अमाउंट 5 लाख रुपये से अधिक है, तो सभी अवधियों में समय से पहले विदड्रॉल के लिए 1 परसेंट जुर्माना देना होगा

हर घर लखपति योजना की न्यूनतम अवधि 12 महीने (एक वर्ष) और अधिकतम 120 महीने (10 वर्ष) है।

SBI पेंट्रोस योजना एक विशेष सावधि जमा योजना है जो 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment