LABHA YOJANA odisa 2025 । with true report in hindi ।

LABHA YOJANA

LABHA YOJANA New scheme in Odisha 2025

नमस्कार दोस्तों आज हम किसानो और आदिवासियों के लिए ओडिसा सरकार के द्वारा लाई गई योजना को लेकर आये है आज हम जानने का प्रयास करेंगे कि यह योजना क्या है और इसमे लाभ किसे और किस तरह से मिलेगा तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।

इस योजना को ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा लगभग एक करोड़ आदिवासियों के विकास और सशक्तिकरण को ध्यान में रख कर लाये है। जिसका नाम ‘लाभ’ योजना है जिसका पुरा नाम लघु बाण जात्या द्रव्य क्राय जो कि LABHA का छोटा रुप है।

‘लाभ’ योजना में अब से, MFP का हर साल राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा और वह केंद्रों पर एकत्र किए गए MFP को MSP पर बेच सकेगा यानी लघु वन उपज (एमएफपी) के लिए 100% राज्य-वित्त पोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) है।

LABHA YOJANA- मुख्य विशेषताएं

  • राज्य सरकार लघु वन उपज के लिए प्रतिवर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करेगी
  • जनजातीय प्राथमिक संग्राहक TDCCOL (ओडिशा लिमिटेड के जनजातीय विकास सहकारी निगम) द्वारा प्रबंधित खरीद केंद्रों के माध्यम से लघु वन उपज को एमएसपी पर बेचेंगे।
  • LABHA YOJANA मिशन शक्ति के महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के साथ सहयोग करेगी, जिससे अधिकांश आदिवासी महिलाओं को लाभ होगा, जो 99% प्राथमिक संग्राहक हैं।
  • डिजिटल लेनदेन को बढावा मिलेगा
  • खरीद स्वचालन प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा
  • मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण के लिए ई-टेंडरिंग का आयोजित करेगा
  • 25 करोड़ का इमली प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है।
  • आदिवासियों को सशक्त बनाकर और बिचौलियों पर निर्भरता कम करके संकट विक्रय को समाप्त करने का भी प्रयास किया जायेगा
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment