Maiya Samman Yojana 2024 । true report in hindi ।

Maiya Samman Yojana 2024 / मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना jharkhand / how to check mukhyamantri mahila yojana jharkhand

जानें एक नज़र में- Maiya Samman Yojana

योजनामुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
कहाँ शुरु हुआझारखंड
लाभार्थीराज्य की गरीब महिलाएं और बेटिया
लाभ₹1000 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mmmsy.jharkhand.gov.in/

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के किस्त कब कब मिलेगी

मंईयां सम्मान योजना का पैसा राज्य की महिलाओं को पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के बाद अब सरकार ने चौथी किस्त की तिथि का भी घोषणा कर दिया है।

पहली किस्तरक्षाबंधन में18 अगस्त 2024
दूसरी किस्तकरम पर्व में13 सितंबर 2024
तीसरी किस्तनवरात्रि में8 अक्टूबर 2024
चौथी किस्त  छठ महापर्व में5 नवंबर से पहले

झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना अंत्योदय श्रेणी की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये की राशि मिलती है, जिसमें से हर महीने 1,000 रुपये का भुगतान किया जाता है। सरकार का उद्देश्य इस पहल के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की महिलाओं की सहायता करना है।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पात्रता

  • 18 से 50 वर्ष के बीच की महिलाएं और बेटिया हो
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए या उससे कम हो
  • महिला के पास खुद का बैंक खाता हो और आधार से लिंक हो
  • झारखण्ड राज्य के मूल निवासी हो
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत ना हो
Maiya Samman Yojana

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ

  • महिलाओं और बेटियों को हर महीने ₹1000 यानी कि प्रतिवर्ष ₹12000 प्राप्त होंगे
  • झारखंड राज्य की प्रत्येक गरीब परिवार की महिला और बेटी आवेदन कर लाभ ले सकती है
  • महिलाएं और बेटिया आत्मनिर्भर होकर समाज में जीवन यापन कर सकती है
  • महिलाओं और बेटियों की बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. आवेदन पत्र
  5. बैंक पासबुक
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नंबर
  8. स्व घोषणा पत्र

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन कैसे और कहाँ करें

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको Maiya Samman Yojana के Official Website में जा के अपने सभी जरुरी जानकारी भरके आवेदन कर सकते है।

Maiya Samman Yojana Official Website

यदि आपके पास सीएससी आईडी मौजूद है तो आप ऊपर बताएं जानकारी के आधार पर Official Website में विजिट कर आवेदन कर सकती हैं।

Official Website : Click Here

आप इस साइट पे इस योजना से जुडी सभी जानकारी को चेक कर सकते है। या  Helpline Number 1800-890-0215 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment