Manav Kalyan Yojana / manav kalyan yojana 2024 online form / manav kalyan yojana 2024 online form last date / manav kalyan yojana 2024 documents / मानव कल्याण योजना क्या है

विषयवस्तु
मानव कल्याण योजना क्या है?
Manav Kalyan Yojana– यह योजना मूल रुप से गुजरात के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले पिछड़ी जाति के सभी छोटे स्तर के मजदूरों, कारीगरों और विक्रेताओं को आर्थिक सहायता देने के लिए गुजरात सरकर द्वारा लाया गया है। इसके लिए सरकार ने आवेदन करने के लिए पात्रता और आय सीमा निर्धारित किए हैं।
इसमे आवेदक अगर ग्रामीण क्षेत्रों में ₹12000 तक और शहरी क्षेत्रों में ₹15000 तक की आय करता हो तो वह इस योजना में आवेदन कर सकता हैं। इसके अलावा भी सरकार द्वारा आवेदकों को उनके व्यवसाय से सम्बंधित आवश्यक उपकरण भी देगी और यही नही इसके अलावा वह वित्तिय सहायता भी करेगी। इसमें कुल 28 तरह के रोजगार सूचि1 को शामिल किया गया है।
मानव कल्याण योजना के फायदे क्या है
Manav Kalyan Yojana– यह योजना पिछड़ी जाति के सभी छोटे स्तर के मजदूरों, कारीगरों और विक्रेताओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बनाई गई है। जिससे पता चलता है की सरकार गरीबों का कितना ख्याल रखती है। इस योजना को गुजरात सरकार द्वारा 11 सितंबर 1995 को शुरू की गई।
जिसमे सरकार द्वारा 28 विभिन्न प्रकार के रोजगार में लगे व्यक्तियों को सहायता देने के लिए उन्हे आर्थिक सहायता देती है जो दो भागों में यानी ग्रामीण क्षेत्रों में ₹12000 तक और शहरी क्षेत्र में ₹15000 तक कमाने वाले लोग इस योजना के पात्र होंगे। पहले इस योजना में सिर्फ ऑफलाइन आवेदन ही किया जा सकता था लेकिन अब इसमे आनलाइन भी कर सकते हैऔर यह सब डिजिटल इंडिया कि वजह से ही मुम्किन हो पाया।
मानव कल्याण योजना के लिए पात्रता क्या है
- आवेदक की उम्र 16 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की हो
- BPL Card हो
- ग्रामीण लाभार्थी के लिए वार्षिक आय 120000 रुपए से अधिक नहीं हो
- शहरी लाभार्थी के लिए वार्षिक आय 150000 रुपए से अधिक नहीं हो
- ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
Manav Kalyan Yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिये-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- व्यावसायिक शिक्षण प्रमाण पत्र
- उम्र का प्रमाण
- नोटरीकृत शपथ पत्र,
- ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो स्कोर नंबर के साथ बीपीएल कार्ड
- शहरी क्षेत्र से हैं तो सुवर्ण कार्ड/ आय प्रमाण पत्र
मानव कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें
आप यहाँ तक आये है तो आपको अब आवेदन कैसे करना है उसको जानना है तो भाई इसके लिए बस आपको उसके आधिकारिक साइट पे जाके आवेदन कर सकते है तो चलिये उसको भी जान लेते है-
- E-Kutir Gujarat आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अपना पंजीकरण करके लॉगिन करें
- नाम,
- आधार कार्ड,
- जन्मतिथि,
- मोबाइल नंबर,
- पासवर्ड और
- कैप्चा कोडके साथ सभी जानकारी भरे
- रजिस्टर करके अपना पंजीकरण पूर्ण करें
- इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपका आईडी और पासवर्ड आपको मिल जाएगा।
इस तरह से आपने अपना पहला चरण पुरा कर लिया है अब आपको जो आईडी मिली है उससे दुबारा से लोगिन करें
- प्रोफाइल अपडेट करें
- Manav Kalyan Yojana पर क्लिक करके सारी जानकारी को पढे और ओके करें
- पूरी जानकारी के साथ फार्म को सबमिट करें
- डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी अपलोड करें
- आधार कार्ड,
- राशन कार्ड,
- बीपीएल कार्ड,
- व्यावसायिक अनुभव पत्र
- अब अंत में आप सबमिट करदे।
- उसके बाद जो आपको पंजीकरण नंबर मिलेगा उसको लिख कर रख लें ताकि आगे जब भी Manav Kalyan Yojana में इसका काम लगे तो आपके पास ये रहे।
इस तरह से आप आरम से इस योजना को घर बैठे भर सकते है। अगर आपने उपर रोजगार सूचि के बारे मे अभी तक नही जान पाये तो हमने उसको अलग से लिख दिया है जो निम्न है आप निचे जाके पढ सकते है।
मानव कल्याण योजना में रोजगार सूची क्या है
Manav Kalyan Yojana में कुल 28 तरह के नौकरी-पेशों को शामिल किया गया है जो निम्न है
- सजावट का काम
वाहन की सर्विसिंग एवं मरम्मत
सिलाई
कढ़ाई
सिलवट
मिट्टी के बर्तनों
चिनाई
विभिन्न नौका सेवाएँ
मेकअप सेंटर सेवाएँ
पाइपलाइन
बढ़ईगीरी
ब्यूटी पार्लर सेवाएँ
गर्म और ठंडे पेय पदार्थों और स्नैक्स की बिक्री
कृषि लोहार और वेल्डिंग कार्य
विद्युत उपकरण मरम्मत
दूध-दही का वितरण
धुलाई सेवाएं
नमकीन बनाना
पापड़ बनाना
मछलियाँ पालना
पंचर मरम्मत सेवाएँ
आटा पिसाई
झाड़ू का सुपाड़ा बनाना
मसाला मिलिंग
मोबाइल रिपेयरिंग
पेपर कप और डिश निर्माण
बाल कटाना
खाना पकाने की सेवाएँ
सजावट का काम ↩︎
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-