MYUVA योजना 2024। UP Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan Yojana 2024 certified fact

MYUVA योजना – नमस्कार दोस्तो आज एक बार फिर से आपका अपने पोस्ट पे स्वागत है आज हम उत्तर प्रदेश की योजना के बारे मे बात करेंगे जो युवा बेरोजगार लोगों के लिए है तो चलिए शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।

MYUVA योजना

मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना क्या है?

MYUVA योजना – उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए 2024-25 के लिए लगभग 1000 करोड रुपए निकाला है जिसमे राज्य के कुशल और शिक्षित युवाओं को सशक्त बनाने उन्हे रोजगार के अवसर देने तथा नये MSME की स्थापना को बढावा देना है इसमे सरकार प्रत्येक साल 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देने की भी बात कर रही है। जिससे इस अभियान से राज्य के अधिक से अधिक युवा लाभ ले सके।

मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना के क्या है उद्देश्य ?

आज हम पुरे विश्व मे जनसंख्या के मामले मे पहले नम्बर पे है लेकिन रोजगार के मामले मे हम कहाँ है किसी को भी नही पता तो बस इसी को ध्यान मे रख कर योगी सरकार ने इस योजना को लाए है ताकि राज्य के होनहार युवाओं को स्वरोजगार से जोड सके और उनको बेरोजगारी से भी बाहर निकाल सके इस योजना का मुख्य लक्ष्य ही उद्द्यमिता को बढावा देना है। जिससे राज्य मे ज्यादा से ज्यादा नौकरियों का अवसर मिले।

 इन्हे भी जानें- उत्तर प्रदेश की योजनाएं और नीतियां 2024 certified fact

मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना के कुछ महत्वपुर्ण बातें

  • ब्याज मुक्त लोन
  • इसके तहत पात्र होंगे
    • सर्टिफिकेट कोर्स,
    • डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त युवा
    • UP स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा संचालित कौशल उन्नयन,
    • अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजनाओं में प्रशिक्षित लाभार्थी
  • प्रत्येक वर्ष 1 लाख इकाइयों को वित्त पोषित
  • 5 लाख रुपये से अधिक की सूक्ष्म इकाईयां पात्र
  • पहले लोन के भुगतान के बाद दूसरा लोन 7.50 लाख तक
  • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा के लिए अनुदान
  • ऑनलाइन आवेदन स्वीकार
  • सभी बैंक वित्तीय संस्थाओं से प्राप्त ऋण को सीजीटीएमएसई द्वारा कवरेज

MYUVA योजना के लिए कौन सा बैंक जा सकते है?

इसके लिए आप अपने नजदिक किसी भी राष्ट्रीयकृत, शेड्यूल, ग्रामीण बैंकों, सिडबी और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सूचीबद्ध सभी वित्तीय संस्थानों मेंं जा कर ऋण के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना के क्या है लाभ

  • योजना के तहत राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने की कोशिश
  • युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का सीएम का प्रयास
  • लोन पर ब्याज नहीं
  • एमएसएमई को बढावा देने के लिए लागू
  • लोन प्राप्त कर अपनी पसंद का रोजगार करें
  • 1 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित
  • राज्य के युवा उद्योग शुरू कर सकेंगे
  • बेरोजगारी दर में कमी

मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • परियोजना दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए जरुरी मांपदण्ड

  • उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो
  • राज्य के किसी विद्यालय या शैक्षणिक संस्थान से सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा या डिग्री किया हो
  • सभी जाति वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं
  • राज्य के युवा, चाहे वे शहरी या ग्रामीण हों, पात्र होंगे
  • बैंक किसी भी युवा आवेदक को डिफाल्टर नहीं मान सकता
  • 5 लाख रुपये से अधिक की परियोजना लागत वाली सूक्ष्म इकाइयां पात्र होंगी

कैसे करे मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट https://up.nic.in/hi/ पर जाएं
  • होमपेज खुल जाएगा, 
  • आवेदन करें पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें 
  • सबमिट पर क्लिक करें
  • योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

MYUVA योजना – एक नजर में

योजनाMYUVA योजना ( मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान )
शुरू की गई  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
लाभार्थी  राज्य के युवा लोग
उद्देश्य  शिक्षित युवा को स्वरोजगार से जोड़ना
लोन राशि  5 लाख रु.
लोन की प्रकृतिब्याज मुक्त
राज्यउत्तर प्रदेश  
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइ  जल्द ही लॉन्च होगी 
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment