NPS Vatsalya Scheme- नमस्कार दोस्तों आज एक बार फिर से आप सभी आपके अपने पोस्ट मे स्वागत करता हुँ आज हम एक ऐसी योजना के बारें में बात करने वाले है की अगर आप के घर में कोई बच्चा है जो नबालिक हो तो आअप इस योजना के पात्र है तो आइये जानते है कि यह योजना क्या है और इसका लाभ किस तरह से और कौन से लोग ले सकते है तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से ।
जानें एक नज़र में- NPS Vatsalya Scheme
योजना का नाम | NPS वत्सल्या योजना |
किसने लांच किया | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण |
कब लांच हुआ | 18 सितंबर 2024 |
योजना की घोषणा | 2024-25 का केंद्रीय बजट |
लाभार्थी कौन होगा | देशभर में जरूरतमंद बच्चे |
न्यूनतम जमा राशि | ₹1000 |
उद्देश्य | नाबालिग बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना |
प्रबंधन | पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण |
विषयवस्तु
NPS Vatsalya Scheme । NPS वात्सल्य योजना क्या है?
NPS वात्सल्य योजना– सरकार की ओर से बच्चों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय पेंशन स्कीम द्वारा एक अहम पहल की शुरुवात की गयी है। इस योजना में सरकार ने निवेश करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। जिसमे आप घर बैठे निवेश कर सकते है तथा अपने बच्चों के खाता भी आसानी से खोल सकते है।
NPS वत्सल्या योजना के कौन है पात्र
- यह योजना 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए है
- अभिभावक/माता-पिता की भागीदारी द्वारा इसमे निवेश और परिचालन किया जायेगा
- भारतीय नागरिकों के लिए है
नोट: आपको बता दें कि जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाएगा, तब खाता उसके नियंत्रण में आ जाएगा । NPS Vatsalya Scheme के तहत सालाना औसत रिटर्न 14% है लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 15 साल तक एक फिक्स राशि से प्रति माह निवेश करना होगा।
इसके लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?
- अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र-
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- निवास प्रमाण पत्र
- नाबालिग हेतु आयु प्रमाण पत्र
- नाबालिग का पहचान प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
आवेदन कैसे करें
इस योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए इसके आधिकारिक साइट पे जाके आवेदन करना होगा जो अग्र है
NPS Vatsalya Scheme पोर्टल- enps.nsdl.com या nps.kfintech.com पर विजिट करें और अपने सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ इस योजना के लिए आवेदन करले। अगर आपने अपने बच्चे का पहले ही कोई nps account बना लिया है तो आपका बच्चा इस योजना के पात्र नही होगा।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
- हिम-उन्नति योजना
- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना
- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
- सरस्वती साधना योजना
- मानव कल्याण योजना
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here