Odisha State Scholarship 2024 last date । true report ।

Odisha State Scholarship portal – नमस्कार दोस्तो आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट में स्वागत करते है आज हम जिस योजना पे बात करेंगे वह छात्रों के लिए है जिसे ओडिशा सरकार द्वारा लाया गया है। आज हम इस लेख के माध्यम से इस योजना के बारे में जानेंगे की यह क्या है इसमे आखिरी तिथि क्या है और इसमे कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी तो चलिए शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।

Odisha state Scholarship

Odisha State Scholarship क्या है?

Odisha State Scholarship- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उड़ीसा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल और सार पोर्टल का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से राज्य में उच्च गुणवत्ता और न्यायसंगत शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को सहायता मिलेगी इसके के लिए उन्होनें 20 से अधिक अनुदानों की घोषणा की है।

यहाँ पे हम कुछ योजनाओं की लिस्ट दे रहे है जिसका अंतिम तिथि भी दे दिये है इस योजना से जुडी और अधिक जानकारी के लिए आप इसके आफिसियल साइट पे विजिट कर सकते है जिसका लिंक निचे दे दिया गया है।

Odisha State Scholarship का लास्ट डेट क्या है

Sudakshya for Girls Child
अंतिम तिथि : 23 Oct, 2024
 As per course duration
Godabarisha Vidyarthi Protsahana Yojana (LAPTOP DBT)
अंतिम तिथि : 28 Oct, 2024
Scholarship amount : Rs. 30,000 Per year
e-Medhabruti – PG Merit
अंतिम तिथि : 13 Nov, 2024
Scholarship amount : Rs. 15,000 Per year
e-Medhabruti – Technical and Professional
अंतिम तिथि : 13 Nov, 2024
Scholarship amount : Rs. 20,000 Per year
e-Medhabruti – U.G Merit
अंतिम तिथि : 13 Nov, 2024
Scholarship amount : Rs. 10,000 Per year
Gopabandhu Sikhya Sahayata Yojana
अंतिम तिथि : 13 Nov, 2024
Scholarship amount : Rs. 20,000 Per year
Pathani Samanta Mathematics Talent (Class – 11 to 12)
अंतिम तिथि : 20 Nov, 2024
Scholarship amount : Rs. 5,000 Per year
Nirman Shramik Kalyan Yojana (Edn Astt)
अंतिम तिथि : 30 Nov, 2024
As per course duration
Shahid Madho Singh Haath Kharcha Yojna
अंतिम तिथि: 30 Nov, 2024
Scholarship amount : Rs. 5000/-
आधिकारिक साइटhttps://scholarship.odisha.gov.in/

Odisha State Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र के बैंक खाते के विवरण के लिए पासबुक का पहला पृष्ठ
  • मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र
  • गैर-मैट्रिकुलेट आईटीआई पाठ्यक्रमों को छोड़कर
  • पिछला परीक्षा प्रमाणपत्र

Odisha State Scholarship में आवेदन कैसे करें

तो अब जानते है की इसको आवेदन कैसे करना है तो सबसे पहले आपको उपर बतायी गयी सारे दस्तावेज़ आपके पास होनी चाहिये और नही होगी तो आप इसको भर नही पायेंगे खैर हम मानते है की आपने यहाँ तक आ गये है तो आपके पास दस्तावेज़ तो होंगे ही तो अब हम बात करते है की कैसे भरे तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक साइट पे जाके अपनी सभी जरुरी जानकारी को सही सही भर देनी है और लास्ट मे उसका प्रिन्ट आउट निकाल के रख लेना है। इसके लिए आपको निम्न तरीके अपनाने होंगे जो निम्न है-

  • आधिकारिक साइट-  https://scholarship.odisha.gov.in/
  • आधार नंबर दर्ज करें और आगे बढ़ें
  • आवेदन करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
  • पोर्टल के लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और छात्रवृत्ति लागू करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
  • विभाग का नाम और योजना का नाम चुनें
  • सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें जैसे-छात्र शैक्षणिक पात्रता और बैंक जानकारी इत्यादि
  • अपनी जानकरी को चेक करने के लिए सेव करके देख ले और
  • अगर सब सही हो तो नेक्स्ट करें
  • अब आपका फार्म भर गया है जिसका आप प्रिंट निकाल ले।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment