Operation Sarvshakti Abhiyan– नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट में स्वागत करते है जैसा की आप सबने ऊपर देख ही लिया है की आज हम इस लेख में कुछ अलग यानी अपने भारतीय सेना के द्वारा जम्मू मे चलाया जा रहा एक अभियान के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की यह योजना क्या है और इसमें हमारे जवानों के द्व्रारा क्या किया जायेगा तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।
विषयवस्तु
योजना का नाम | ऑपरेशन सर्वशक्ति अभियान |
किसने शुरु किया | इंडियन आर्मी |
कब शुरु हुआ | 2024 में |
कहा शुरु हुआ | उधमपुर में |
उद्देश्य | -आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाना -आतंकवाद विरोधी अभियान चलाना |
क्या है Operation Sarvshakti Abhiyan जानें विस्तार से-
Operation Sarvshakti Abhiyan– आये दिन हम देखते है की जम्मू काश्मीर में कहीं ना कहीं आतंकी हमला होता ही रहता है जिस कारण से हमारे जवान शहिद हो जाते है और देश को भी काफी नुकसान उठाना पडता है लेकिन इस बार आर्मी ने इसे सफाया करने के लिए इस अभियान को लाया है जो सेना के द्वारा पीर पंजाल पर्वतमाला के दोनों किनारों से होने वाली आतंकी गतिविधियों को संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों के जरिए विफल करेगी।
हाल ही में खबर मिली की पाकिस्तान के प्रॉक्सी आतंकी ग्रुप्स की पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में विशेष रूप से राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकी गतिविधियाँ बढ़ी हैं।तो इसको इस बार पुरी तारह से समाप्त करने के लिये इस ऑपरेशन को उधमपुर में सेना हेडक्वार्टर और सेना की उत्तरी कमान की निगरानी में शुरू किया गया है।
क्या है Operation Sarvshakti Abhiyan के उद्देश्य ?
इस ऑपरेशन का उद्देश्य पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दोनों किनारों से समन्वित आतंकवाद विरोधी अभियान चलाना है। इस आपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और खुफिया एजेंसियां केंद्र शासित प्रदेश, खासकर राजौरी पुंछ सेक्टर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के पाकिस्तानी प्रयासों को रोकने के लिए मिलकर सहयोग करेंगी।
ऑपरेशन सर्वशक्ति अभियान के बारे में
- आतंकवाद विरोधी अभियान है
- पीर पंजाल पर्वतमाला के दोनों किनारों से होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकना
- आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के पाकिस्तानी प्रयासों को रोकना
- आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाना
- ऑपरेशन सर्वशक्ति, 2003 के सर्पविनाश के समान है
- सर्पविनाश पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया गया था
- यह ऑपरेशन लगभग तीन महीने तक चला
- जिसमें लगभग 100 आतंकवादी मारे गए
- इसमें चिकित्सा सहित बड़ी संख्या में सामान और उपकरण भी बरामद हुआ था
क्यों करनी पड रही है ऑपरेशन सर्वशक्ति अभियान
अभी बीतें दिनों पहले ही शुक्रवार को कृष्णा घाटी इलाके में सेना के काफिले पर हमला किया गया, लेकिन हमारे सैनिकों ने नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई नहीं की। वहीं, बीती साल भी 21 दिसंबर को आतंकी हमले में चार जवान बलिदान हो गए थे। तो बस अब इसी बात को लेकर ये अभियान को लेकर हमारी आर्मी आयी है और इस बार आतंकियों का सुपडा साफ करने का मन बना ली है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-