Pm Awas Yojana Urban 2.0 । true report in hindi।

pradhan mantri awas yojana apply online / प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट / प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट

Pm Awas Yojana Urban
योजना का नामPradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0
लॉन्च करने वालाभारत सरकार
लॉन्च तिथि1 सितंबर 2024
लाभार्थीशहरी नागरिक
लाभ की राशि2.5 लाख
उद्देश्यआवास सुविधाएं प्रदान करना
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणclick here

Pm Awas Yojana Urban 2.0 – नमस्कार दोस्तों आप सभी का आपके अपने पोस्ट मे एक बार फिर से स्वागत है। आज हम सरकार कि एक नई योजना को लेकर आये है जो Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) 2.0 है। आज हम इस योजना से जुडी सभी महत्वपुर्ण जानकारी के बारे में बात करेंगे ताकि इससे जुड़े संपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो सके।

Pradhan Mantri Awas Yojana क्या है?

Pm Awas Yojana Urban– प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य भारत के शहरी क्षेत्र में सभी नागरिकों को उचित और निःशुल्क आवास प्रदान करना है। इस योजना का पहला चरण 25 जून 2015 को लांच किया गया था जो देश के सभी गरीब एवं निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए विशेष रूप से बनाई गई है। जिसका लक्ष्य 2022 तक सभी नागरिकों को एक पक्के घर की सुविधा प्रदान था।

अब इस योजना का अगला चरण Pm Awas Yojana Urban 2.0 हाल ही में शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र में आवास की कमी को दूर करना है इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा घर के लिए ब्याज सब्सिडी योजना पर जोर दे रही है, क्योंकि इसके अंतर्गत अल्प वर्ग के अलावा मध्यम वर्ग के लोग भी आएंगे इसके लिए बैंकिंग समुदाय का महत्व सबसे अधिक है | केंद्र सरकार इस योजना का लाभ उठाने वालों को 1.80 लख रुपए तक की ब्याज सब्सिडी प्रदान करवा रही है|

Pm Awas Yojana Urban के पात्रता क्या है

Pm Awas Yojana Urban– दोस्तों यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस योजना के तहत आपके आवेदन करने के लिए कुछ पत्रताएं रखी गई है जो कि कुछ इस प्रकार से दी गई है-

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी हो
  • आवेदक के पास किसी भी स्थान पर पक्के घर की स्वामित्व नहीं हो
  • आवेदन की  वार्षिक आय निम्न मे से ही हो
    • EWS वालों की वार्षिक आय 3 लाख तक
    • LIG वालों की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख तक
    • MIG वालों की वार्षिक आय 6 लाख से 9 लाख तक

प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जाता है इसके लिए सरकार ने पीएम आवास योजना के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है जिसमे आवेदकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को आसान कर दिया है जैसे आवेदक आवेदन की  स्थिति जान सकेंगे और इस पोर्टल में अपने डाटा को सहेज के रख सकेंगे। योजना से जुडी तमाम तरह की जरुरी लिंक नीचे दे दिया गया है आप अपने सहुलियत के हिसाब से किसी भी लिंक पे जा सकते है।

Online ApplyClick Here
PMAY New Listशहरी || ग्रामीण
Official WebsiteClick here
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणclick here
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment