PM Fasal Bima Yojana (PMFBY) 2024 with true report in hindi ।

PM Fasal Bima Yojana

विषयवस्तु

PM Fasal Bima Yojana क्या है

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना– PM Fasal Bima Yojana किसानों को मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण होने वाले नुकसानों के लिए किसानों को सुरक्षा प्रदान करती है।


इस योजना का शुभारंभ खरीफ के मौसम से 2016 में किया गया था जो भारत में मॉडिफाइड नेशनल एग्रीकल्चर इंश्योरेंस स्कीम्स की जगह ली तथा इसको शुरु करने का ध्येय एक देश एक फसल और एक प्रीमियम है और इसका लक्ष्य फसल की उपज में कमी के कारण किसानों द्वारा भुगते गए नुकसान को कवर करना है जैसे –

  • चक्रवाती बरसात के कारण बोआई पूर्व हुई नुकसान
  • कटाई पश्चात हुई हानियां
  • बेमौसम बरसात के कारण हुई हानियां
  • ओलावृष्टि और भूस्खलन के जोखिमों को भी
  • स्थानीय स्तर पर आई बाढ़ जैसी आपदाओं के कारण हुए नुकसानों से भी

PM Fasal Bima Yojana ग्रामीण बाजार में फसल बीमा की पहुंच को बढ़ाने के साथ कुल बोआई के क्षेत्रफल का ५०% बीमित करने का भी लक्ष्य भी रखती है।

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लिए कार्यालयी साइट के लिए यहाँ पे क्लिक करे- PM Fasal Bima Yojana

PM Fasal Bima Yojana टोल फ्री नंबर – 1800 266 4141

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment