PM Internship Scheme / how to apply for pm internship scheme 2024 / pm internship scheme 2024 last date to apply / pm internship yojana official website / PM Internship Scheme kya hai
विषयवस्तु
योजना का नाम | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना |
विभाग | केंद्र सरकार |
योजना मे कितनी कम्पनियाँ है | 500 |
लक्ष्य क्या है | 5 सालों में 1 करोड से ज्यादा को इंटर्नशिप देना |
आवेदन कैसे कर सकते है | आनलाइन |
आयु | 21 – 24 साल के मध्य |
आखिरी तिथि | 25 Oct 2024 |
कबसे शुरु होगा | 2 Dec 2024 |
कहाँ पे करना होगा | पुरे भारत में जहाँ आपका मन हो |
लाभ राशि कितना होगा | Rs.5000- 6000/- |
चयन कैसे होगा | बिना परीक्षा के |
प्रधानमंत्री इंटननशिप योजना (पीएमआईएस) क्या है?
PM Internship Scheme– यह योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के बेरोजगार युवाओं को देश के सबसे बेहतर 500 कम्पनियों में इंटर्नशिप कराने का अवसर मुहैया कराना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीने तक हर महीने ₹5,000 दिए जायेंगे। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य आगामी पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए तैयार भी करना है जिससे देश में सबका साथ सबका विकास हो सके और देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता मिल सके।
PM Internship Scheme में आयु कितनी मांगी गई है?
PM Internship Scheme में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों से न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष माँगी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखी गई है। इसकी गणना सरकार द्वारा आयु आवेदन की तारीखों के आधार पर करेगी।
इस योजना में अयोग्य अभ्यर्थी कौन होगा?
निम्नलिखित पात्रता धारण करने वाले उम्मीदवार PM Internship Scheme में अयोग्य माने जायेंगे-
- IIT, IIM, CS, CMA, National Law University, NID, IISER, CA, MBBS, BDS, MBA
- Master’s degree या इससे अधिक उच्च डिग्री/डिप्लोमा धारी
- केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं में Skills, Apprenticeship, Internship अथवा Student Internship Programs में भाग लेने वाले
- पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपये या इससे से अधिक
- परिवार का कोई भी सदस्य स्थायी सरकारी कर्मचारी हो
आवेदन की आखिरी तारीख क्या होगी?
PM Internship Scheme – इस योजना को सभी यूजर्स के लिए 12 अक्टूबर 2024 से सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप ऑफिशियल वेबसाइट को खोल दिया जाएगा। हलांकि इसको पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसके पहले चरण को 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक शुरू किया जायेगा। जिसमे एक कैंडिडेट्स एक साथ अधिकतम 5 कंपनियो के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंत में मंत्रालय द्वारा गठित टीम इस योजना के अंतर्गत तय किए गए पात्रता मापदंडों के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट को तैयार करेगी।
पुनः इस लिस्ट को संबंधित कंपनियों को 26 अक्टूबर तक दे दिया जायेगा जिसके बाद कंपनियों अपनी ओर से योग्यता के आधार पर 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक योग्य अभ्यर्थियों का सलेक्शन करेगी। इसमे प्रत्येक अभ्यर्थी को 3 जाब आफर मिलेंगे। और आपको अपनी इंटर्नशिप को 2 दिसम्बर से शुरु कर देनी है।
PM Internship Scheme में आवेदन करने से लेकर नौकरी मिलने तक की प्रक्रिया एक ही जगह पर-
कार्यक्रम | Dates |
कब शुरु होगा | 12 Oct 2024 |
अंतिम तिथि | 25 Oct 2024 |
मेरिट लिस्ट | 26 Oct 2024 |
चयन की तिथि | 27 Oct to 7 Nov 2024 |
ज्वाइनिंंगकी तिथि | 8 Nov to 15 Nov 2024 |
इंटर्नशिप कब शुरु होगा | 2 Dec 2024 |
PM Internship Scheme 2024 के लिए योग्यता क्या है?
इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्न योग्यता की आवश्यकता होगी-
- फुल टाइम नौकरी में ना हो
- रेगुलर अध्ययनरत स्टूडेंट ना हो
- दुरश्थ शिक्षा में नामांकित अभ्यर्थी इसके लिए योग्य है
- Higher Secondary (12th), ITI Diploma, Polytechnic Diploma, BA, BSc, B.Com, BCA, BBA अथवा B-Pharma में से कोई भी योग्यता अथवा डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन शुल्क क्या है?
इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी श्रेणी को कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में किसी भी श्रेणी के योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थी बिना कोई शुल्क दिए इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए वे पात्रता पुरी करते हो।
2024
आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जाके आवेदन करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login/ इसमें आप लागिन करके आवेदन कर सकते है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
- ओडिशा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल
- अबुआ आवास योजना
- माझा लाडका भाऊ योजना
- ओडिशा ग्रामोदय योजना
- संकल्प पहल योजना
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here