PM Kusum Yojana 2024 । सोलर पंप लगाने पर पाए 90% तक की सब्सिडी, true Certified case Study 2024

PM Kusum Yojana क्या है?

PM Kusum Yojana‌‌- देश में किसान लोगों की मदद के लिए पेशेवरों द्वारा समूह की स्थापना की गई है। जिसमें सोलर पंप और सिंचाई प्रणाली शामिल हैं। सोलर योजना की मदद से किसान अपने खेतों को सोलर ऊर्जा उपकरण और पंपों से सिंचाई कर सकते हैं। कुसुम योजना से एक स्थायी और लगातार आमदनी का स्रोत खुलेगा।

PM Kusum Yojana

 कृषि क्षेत्र में किसानों भाईयों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है, जो हमारे देश के किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप इत्यादि लगाने पर धन मुहैया कराती है। इस योजना के अंतर्गत 2 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप परसर्कार द्वारा 90% तक का अनुदान देती है। जिसमें हमारे देश के लगभग 35 लाख किसानों को पीएम कुसुम योजना का सीधे लाभ देने का लक्ष्य भारत सरकार ने रखा है।

PM Kusum Yojana से होने वाले फायदे !

इस योजना में बिजली और डीजल से चलने वाले पम्पों को सोर ऊर्जा से चलने वाले पम्पों में बदलने का कार्य किया जाना हैं। इस सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली का उपयोग सबसे पहले सिंचाई केलिए किया जायेगा। इसके बाद जो बचेगा उसको वितरण कंपनी यानी जो हमारे घरों में बिजली देते है उनको बेचा जायेगा साथ ही यह सोलर पैनल अगले 25 वर्षों तक इनकम देती ही रहेगी।

इसके उपयोग से बिजली और डीजल की लागत में भी कमी आयेगी तथा प्रदूषण में भी सुधार हो सकेगा। ये पैनल 25 साल तक चल सकते हैं और इनका रखरखाव भी बहुत आसान है। इस योजना से जमीन के मालिक को प्रति वर्ष 1 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकता है।

PM Kusum Yojana

 किसान भाईयों को इस योजना में 90 प्रतिशत तक सरकार के तरफ से सब्सिडी दी जा रही है (जिसे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा) – भारत के लाखों किसानों के सोलर पंपों को भी ग्रिड से जोडे जाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इससे जो बिजली पैदा होगी उसको किसान भाई जरूरत के हिसाब से अपनी सिंचाई के लिए उपयोग कर सकेंगे तथा इसके अतिरिक्त बिजली को वे सरकार को बेच भी पाएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?

PM Kusum Yojana से किन किन लोगों को होगा फायदा

  • किसान
  • किसानों का समूह
  • सहकारी समितियां
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन
  • पंचायत

PM Kusum Yojana के लिये कितना देना होगा आवेदन शुल्क

PM Kusum Yojana के अंतर्गत आवेदक को आवेदन करने के लिए ₹5000 प्रति मेगावाट के साथ जीएसटी की दर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना पडेगा। आवेदक को भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के रूप में प्रबंध निर्देशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के नाम से किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आवेदक को 0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक के लिए आवेदन शुल्क जो कुछ इस प्रकार है देना होगा।

मेगा वाटआवेदन शुल्क
0.5 मेगावाट₹ 2500+ जीएसटी
1 मेगावाट₹5000 + जीएसटी
1.5 मेगावाट₹7500+ जीएसटी
2 मेगावाट₹10000+ जीएसटी
PM Matru Vandana Yojana 2024 | क्या माँ बनने पर मिलेंगे 6000| Certified Case Study

PM Kusum Yojana के लिए क्या है जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • ऑथराइजेशन लेटर
  • जमीन जमाबंदी की कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • आवेदक का फोटो
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी किया गया नेटवर्थ सर्टिफिकेट

किसान कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें !

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधान्मंत्री कुसुम योजना किसानो में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने लिए मुख्य कार्यक्रम है। यह “किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान” का छोटा रूप है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों को उनके खेतिहर भूमि पर सोलर पंप, सोलर पैनल, तथा अन्य नवीनीकरण ऊर्जा पर आधारित परियोजनाओं की स्थापना में मदद देना है।

इस योजना का एक अहम लक्ष्य कृषि और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए किसानों को एक दृढ़ और सतत ऊर्जा स्रोत प्रदान करना है जिससे वे अपनी आय को बढ़ा सके , इसी के साथ ही देश के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान करके कार्बन उत्सर्जन में कमी करना है।इस योजना से एक स्थायी और सतत आमदनी का स्रोत खुलेगा।

सरकार का ऐसा अनुमान है कि यदि किसान भाईयों द्वारा लीज पर दी गई भूमि पर डेवलपर/सीपीएसयू द्वारा संयंत्र स्थापित किया जाएगा तो किसानों को प्रति वर्ष प्रति एकड़ 25,000 रु. तक की आमदनी होगी और यदि किसान बैंक से ऋण लेकर स्वयं संयंत्र लगाते हैं तो प्रति वर्ष प्रति एकड़ 65,000 रु. तक की आमदनी होने की सम्भावना है।

प्रधानमंत्री-कुसुम योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वैबसाइटों से सावधान

मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-कुसुम योजना) के नाम पर किसानों से सोलर पम्प लगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ पंजीकरण शुल्क तथा पंप की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं।

इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट डोमेन नाम * .org, * .in, * .com में पंजीकृत हैं जैसे www.kusumyojanaonline.in.net, www.pmkisankusumyojana.co.in, www.onlinekusamyojana.org.in, www.pmkisankusumyojana.com और इसी तरह की कई अन्य वेबसाइटें हैं।

इसलिए प्रधानमंत्री-कुसुम योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर न जाएं तथा कोई भी भुगतान न करें। प्रधानमंत्री-कुसुम योजना को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।

योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करें अथवा 
टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 डायल करें !

सतर्क रहें धोखाधड़ी से बचें

CONTACT US
 1800-180-3333 (Toll Free)

 pmkusum-mnre@gov.in

 Ministry of New and Renewable Energy - Atal Akshay Urja Bhawan, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi - 110003, India

 Meet Our Team

ये पुरा वाक्य मैंने सरकार की आधिकारिक वेबसाईट से ज्यों का त्यों ले लिया है।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

1 thought on “PM Kusum Yojana 2024 । सोलर पंप लगाने पर पाए 90% तक की सब्सिडी, true Certified case Study 2024”

Leave a Comment