
PM Ujjwala Yojana – नमस्कार दोस्तो आज हम एक बार फिर से आपके अपने पोस्ट मे स्वागत करते है आज हम जिस योजना की बात करेंगे वो केंद्र सरकार की एक बहुत ही अहम योजना है जिसे पीएम ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से शुरु किया था तो फिर देअर किस बात कि चलिये शुरु करते है बिलकुल शुरुवात से।
Contents
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PM Ujjwala Yojana– एक नजर में
योजना का नाम | PM Ujjwala Yojana या प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
किसने शुरु किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
शुभारंभ | 1 मई 2016 |
लक्ष्य | 8 करोड |
पुरा | 7 सितंबर 2019 |
उज्ज्वला योजना 2-0 का लक्ष्य | 1 – 1.6 करोड 2 – 75 लाख |
अब तक 2024 | 10.35 करोड |
संबंधित मंत्रालय | पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय |
लाभार्थी | देश की महिलाएं |
उद्देश्य | फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना जिससे महिलाओं को सांस की बिमारी से बचाया जा सके |
श्रेणी | केंद्र सरकार की योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmuy.gov.in |
ये भी जानों- UP Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan Yojana 2024 certified fact
PM Ujjwala Yojana क्या है
PM Ujjwala Yojana 2024:- जैसा कि हमने पहले ही ये बात बता रखी है कि यह योजना यानी उज्ज्वला योजना को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में शुरु की थी। यह योजना भी महिलाओं के जीवन को गुणवत्तापुर्ण बनाने के लिए ही लाया गया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों और बीपीएल कार्ड धारक परिवार के महिलाओं को निःशुल्क एल.पी.जी. गैस कनेक्शन देने का वायदा की है।
इसका उद्देश्य क्या है
यह योजना केंद्र सरकार की सफलतम योजनाओं में से एक है जिसका मुख्य उद्देश्य था मुफ्त LPG GAS देना ताकि रसोई को धुआं मुफ्त बनाया जा सके जिसकी वजह से खाना पकाने के लिए एक स्वच्छ ईंधन उपलब्ध हो सके ताकि गरीब और निम्न आय वर्ग से आने वाली महिलाओं को भी आत्मनिर्भरता के साथ उनके के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का भी काम किया जा सके। पहले चरण की सफलता के बाद सरकार द्वारा अब उज्ज्वला योजना 2.0 शुरू किया गया है।
उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए सरकार ने आवंटित किया फंड
उज्जवला योजना 2.0 के पहले ही सरकार ने 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा था जिसे प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 7 सितंबर 2019 को ही पुरा कर लिया गया।
अब सरकार देश भर में उज्जवला योजना 2.0 के पहले चरण मे 1.6 करोड तथा दुसरे चरण में 75 लाख महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाना है। जिससे लाभार्थी की संख्या अब 10 करोड़ 35 लाख हो जाएगी।
इस योजना पर आने वाला पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।आम उपभोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती का फैसला किया। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 200 रुपए के अलावा उन्हे अतिरिक्त 200 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से हर बार एलपीजी में छूट मिलती रहेगी जिस के कारण लाभार्थियों को 400 रुपए सस्ता सिलेंडर मिल सकेगा।
पीएमयूवाई के लाभ
भारत सरकार द्वारा PM Ujjwala Yojana कनेक्शन के लिए नकद सहायता –
- 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2200 रुपये
- 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1300 रुपये प्रदान की जाती है।
इस नकद सहायता में शामिल हैं:
- सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि –
- 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1850 रुपए,
- 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 950 रुपए।
- एलपीजी चूल्हे के लिए शुल्क
- 1 बर्नर स्टोव के लिए 565 रुपये
- 2 बर्नर स्टोव के लिए 990 रुपये
- प्रेशर रेगुलेटर – 150 रुपये
- एलपीजी होज – 100 रुपये
- घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड – 25 रुपये
- निरीक्षण/स्थापना/प्रदर्शन शुल्क- 75 रुपये
PM Ujjwala Yojana पात्रता मानदंड
- निम्नलिखित श्रेणियों में से संबंधित वयस्क महिला
- अनुसूचित जाति परिवार
- अनुसूचित जनजाति परिवार
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
- अति पिछड़ा वर्ग
- अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
- चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
- वनवासी
- द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग
- एसईसीसी परिवार (एएचएल टीआईएन)
- 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
- आवेदक ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण की हो।
- एक ही परिवार में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य अपवाद – असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करें?
अब हम आपको इस योजना के लिए कैसे आवेदन करेंगे के बारे में बताऐगें तो इसमे आवेदन करने के लिये आपको ऑफलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी इसके लिए मैंए नीचे चरण दर चरण बता रखा है जोकि कुछ इस प्रकार है-
- आवेदन फॉर्म इस आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें
- होम पेज पे जाएं
- यहा से डाउनलोड करे या डाउनलोड फॉर्म पे क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले
- सभी जानकारी को दर्ज कर ले
- सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करें
- अपने नजदीकी गैस एजेंसी के पास जाकर सभी दस्तावेजों को जमा कर दे
- योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-