Post Office Scheme की कौन-सी स्कीम पर मिलेगा तगड़ा ब्याज with true report in hindi 2025

Post Office Scheme

Post Office Scheme की कौन-सी स्कीम पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

Post Office Scheme – नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस से जुडी योजना को लेकर आये है । आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानने का प्रयास करेंगे कि इसमें निवेश के लिए क्या तरिका है और इसमे किस तरह के बचत योजनाएं (Post office investment schemes) शामिल हैं। चलिये फिर शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।

भारतीय पोस्ट ऑफिस अपने  निवेशकों के अलग अलग जरूरतों का पूरा ध्यान रखता है इसके लिए वह कई सारे निवेश प्लान दे रखा है। जो बेहतर रिटर्न की गारंटी देते हैं क्योंकि इन्हे भारत सरकार द्वारा गारंटी प्राप्त हैं। हालांकि इसमे से कई सारे प्लान धारा 80C के तहत टैक्स फ्री की भी सुविधा देने की बात करते है और वही कुछ स्कीम पर 1,50,000 रु. तक की राशि पर कोई टैक्स भी नहीं देनी होगी।

इनमे से कुछ प्लान ये रहे पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना , नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट आइए अब Post Office Scheme के बारे में थोडा विस्तार से जानने का प्रयास करते है।

Post Office Scheme की ब्याज दरें- वर्ष 2024 के आंकडो के हिसाब से

स्मॉल सेविंग स्कीमब्याज़ दरअवधिनिवेश पर टैक्स लाभ?ब्याज़ पर टैक्स लगेगा?
पोस्ट ऑफिस बचत खाता4.0%NAनहींहाँ
पोस्ट ऑफिस रिकारिंग डिपॉज़िट6.7%5 सालनहींहाँ
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना7.4%5 सालनहींहाँ
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (1 वर्ष)6.9%1 सालनहींहाँ
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (2 वर्ष)7.0%2 सालनहींहाँ
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (3 वर्ष)7.1%3 सालनहींहाँ
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (5 वर्ष)7.5%5 सालहाँहाँ
किसान विकास पत्र7.5%30 महीने की लॉक-इन अवधिनहींहाँ
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड7.1%15 सालहाँनहीं
सुकन्या समृधि योजना8.2%21 सालहाँनहीं
राष्ट्रिय बचत सर्टिफिकेट7.7%5 सालहाँनहीं
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना8.2%5 सालहाँहाँ
कृपया इस बात का ध्यान जरूर रखे की उपर दिया गया ब्याज दर हर 3 माह में बदलता रहता है।

Post Office Scheme मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

  • निवेशक द्वारा लमसम निवेश करने पर ये योजना आपको मासिक आय की गारंटी देती है
  • कोई भी आवासीय व्यक्ति अकेले या जॉइंट POMIS अकाउंट खोल सकता है
    • एक नाबालिग भी इसमें निवेश कर सकता है बस उम्र 10 वर्ष से ज़्यादा हो
  • सिंगल होल्डिंग अकाउंट में न्यूनतम निवेश 1000 रु. और अधिकतम 9 लाख रु.
  • जॉइंट अकाउंट में अधिकतम की सीमा 15 लाख रु.
  • इस योजना की अवधि 5 साल है
  • वार्षिक 7.4% ब्याज़ दर के हिसाब से मासिक लाभ मिलता है
  • निवेशक एक से अधिक अकाउंट भी खोल सकता है लेकिन सभी में कुल राशि 9 लाख रु. से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए
  • निवेशक 1 वर्ष के बाद अपना मूल निवेश निकाल सकता है
    • हालांकी 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच मूल निवेश निकालने पर निवेश का 2%
    • 3 वर्ष बाद निकालने पर 1% का जुर्माने के रूप में देना होगा
  • अकाउंट को पूरे देश में एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है

Post Office Scheme सेविंग अकाउंट

  • पोस्ट ऑफिस अकाउंट बिल्कुल बैंक सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है
  • आप एक पोस्ट ऑफिस में केवल एक अकाउंट ही खोल सकते हैं, जो एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रान्सफर हो सकता है
  • आप नाबालिग के नाम पर भी अकाउंट खोल सकते हैं
    • जिसपर ब्याज़ दर 4% है
  • सेविंग अकाउंट के ब्याज़ पर 10,000 रु. प्रति वर्ष तक टैक्स का लाभ मिल सकता है

सुकन्या समृद्धि योजना Post Office Scheme

  • सुकन्या समृद्धि योजना को बच्चियों के लाभ के लिए लाया गया है
  • इसमें 8.2% की वार्षिक कंपाउंड ब्याज़ दर मिलती है
  • इसमें एक वर्ष में न्यूनतम 1000 रु. और अधिकतम 1,50,000 रु. का निवेश हो सकता है
  • अकाउंट खोलने के बाद 15 वर्ष तक हर साल न्यूनतम राशि जमा करना होगा
    • जिसपर हर साल ब्याज लगता रहेगा
    • आयकर कानून की धारा 80 C के तहत सालाना 1.5 लाख तक टैक्स छूट
    • इस पर मिलने वाली ब्याज़ दर और मैच्योरिटी राशि पर भी कोई टैक्स नहीं
  • बेटी का अकाउंट खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने पर ही अकाउंट मैच्योर होगा
  • अकाउंट सिर्फ बच्ची के नाम पर ही खोला जा सकता है
    • जिसमे उसकी उम्र 10 साल से या उससे कम होनी चाहिए
  • एक बच्ची के नाम पर एक से ज़्यादा अकाउंट नहीं खोला जा सकता है
  • वार्षिक न्यूनतम अमाउंट जमा ना करने पर 50 रु. का जुर्माना लगेगा
  • लड़की द्वारा विवाह या उच्च शिक्षा के उद्देश्य से 18 वर्ष की आयु होने पर अकाउंट बंद किया जा सकता है।
    • अकाउंट बंद होने के बाद जमा रकम ब्याज़ समेत निकाली जा सकती है
  • 18 वर्ष की होने पर लड़की अकाउंट में जमा राशि का 50% तक निकाल सकती है
  • इस योजना में माता-पिता/ संरक्षक को निवेश पर आयकर अधिनियम 80 C के तहत टैक्स लाभ मिलेगा
  • योजना पूरी होने पर पैसा लड़की को मिलेगा जिस पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा
  • बालिका का विवाह यदि 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष से पहले होता है तो शादी की तारीख के बाद अकाउंट बंद कर दिया जाएगा
  • लड़की के NRI बनने या भारतीय नागरिकता खोने पर भी अकाउंट बंद कर दिया जाएगा

यह योजना मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत शुरू की गई । सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से पढने के लिए अभी क्लिक करें

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment